हिमालय के ऊंचे पहाड़ों पर वाटर स्पोर्ट्स और वह भी रोमांचित कर देने वाला. पहली बारी में यह खबर बेबुनियाद लगती है, पर है बिलकुल खरी. इस के लिए आप को ज्यादा दिन भी नहीं देने पड़ते हैं और यह आप की जेब के लिए भी फायेदमंद ट्रिप कही जा सकती है. हम बात कर रहे हैं टिहरी बांध से पहले बनी टिहरी झील की, जहां अव्वल दर्जे का वाटर स्पोर्ट्स लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है.
अगर आप इस बार की चिलचिलाती गरमी में वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेना चाहते हैं, तो खूबसूरत उत्तराखंड के नई टिहरी इलाके में जरूर जाइए. वहां आप को रोमांच का ऐसा नायाब तोहफा मिलेगा, जिस के बारे में आप ने सपने में भी सोचा भी नहीं होगा.
देश की राजधानी दिल्ली से तकरीबन 325 किलोमीटर की दूरी तय कर के आप देहरादून, मसूरी, धनौल्टी, चंबा होते हुए 8 से 9 घंटे में टिहरी बांधे जा सकते हैं. वैसे, ऋषिकेश से भी हो कर जाया जा सकता है.
टिहरी शहर भागीरथी और भीलांगना नदियों के संगम गणेश प्रयाग पर बसा एक छोटा सा खूबसूरत शहर था. टिहरी बांध के बनने के बाद यह शहर पानी में डूब गया था. यहां पर एक गहरी झील बन गई थी जिसे आज सुमन सागर के नाम से जाना जाता है. पुराने टिहरी इलाके के लोगों को वहां से हटा कर नई टिहरी शहर में बसाया गया है.
ये भी पढ़ें- जोखिम उठाएं और एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लें
‘लक्ष्य वाटर स्पोर्ट्स’ के साहिल गिल ने बताया कि टिहरी झील में वाटर बाइक के अलावा आप स्पीड बोट, नौर्मल बोट, जेट स्की, जेट अटैक, बनाना राइड, सर्फिंग राइड, कयाकिंग के अलावा और भी बहुतकुछ कर सकते हैं. चूंकि झील बहुत ज्यादा गहरी है, इसलिए सैलानियों की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है.
इस झील में फ्लोटिंग हट भी बनी हुई हैं जिन में सैलानी रहने का मजा भी ले सकते हैं. इस के साथ ही सैलानियों को लुभाने के लिए दूसरी और भी योजनाओं पर काम किया जा रहा है.
साहिल गिल ने बताया कि लोगों को और भी ज्यादा रोमांचित करने के लिए टिहरी और उस के आसपास जंगल कैंपिंग का भी इंतजाम किया जाता है जिन में पूरी तरह से जंगली माहौल में रहने का अपना ही मजा होता है.
कैसे जाएं : नई टिहरी से सब से नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्रांट हवाई अड्डा है. यह 93 किलोमीटर की दूरी पर है. अगर आप रेल से जाना चाहते हैं तो ऋषिकेश सब से नजदीकी रेलवे स्टेशन है. ऋ षिकेश से टिहरी 76 किलोमीटर दूर बसा है. सड़कमार्ग की बात करें तो नई टिहरी कई महत्त्वपूर्ण मार्गों, जैसे देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, पौढ़ी, ऋषिकेश और उत्तरकाशी आदि जगहों से जुड़ा हुआ है. आसपास की जगह घूमने के लिए टैक्सी द्वारा जाया जा सकता है.