एनडीए-2 के सत्ता में आने के बाद घटक दलों के साथ रिश्ते मधुर नहीं चल रहे हैं. बिहार में एनडीए के सबसे प्रमुख दल जनता दल युनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के साथ रिश्तो में चुनाव के पहले वाली गर्मजोशी नहीं दिख रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे बार सरकार बनाने के बाद मंत्रिमंडल में जदयू की हिस्सेदारी ना होने से आपस में नाराजगी की बातें उठने लगी थी.

बिहार में भी यह कहा जाने लगा कि जदयू और भाजपा बहुत दिनों तक साथ नहीं रहेंगे. जनता दल युनाइटेड ने केन्द्र सरकार में मंत्री पद ना मिलने से नाराजगी की बात को नकार दिया.इसके बाद भी भाजपा और जदयू के रिश्ते आपस में मधुर नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि राजद केवल बिहार में एक साथ चुनाव लड़ेगा. बिहार के बाहर जदयू एनडीए का हिस्सा नहीं होगा. वह भाजपा के खिलाफ भी चुनाव लड़ेगा. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू बिहार में 2022 के विधानसभा चुनाव राजद के साथ लड़ेगा.

ये भी पढ़ें- महिलाओं को मुफ्त सफर का ऐलान तो कर दिया, पर कैसे होगा पूरा?

बिहार के बार दूसरे प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा, और दिल्ली में भाजपा और जदयू अलग अलग चुनाव लड़ेंगे. बिहार में दोस्ती और बिहार के बाहर जनता दल युनाइटेड का यह कदम बताता है कि जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री ‘सुशासन बाबू’ के नाम से जाने जाने वाले नीतीश कुमार एनडीए के साथ दोस्ती को लेकर पसोपेश में है. बिहार में अपनी कुर्सी बचाने के लिये नीतीश कुमार को भाजपा का साथ जरूरी लगता है.

वही बिहार से बाहर निकलते ही उनको भाजपा का साथ मजबूरी हो जाता है. ऐसे में वह अपनी सुविधा के हिसाब से एनडीए के साथ चलना चाहते हैं. नीतीश कुमार का यह कदम अवसरवादी कदम माना जा रहा है. नीतीश कुमार देश के उन नेताओं में गिने जाते हैं जिनकी छवि बेहद साफ सुथरी है. उनकी गिनती नवीन पटनायक जैसे नेताओं के समक्ष की जाती है.

इसके बाद भी नीतीश कुमार बिहार में अपनी पुरानी पकड़ मजबूत नहीं रख पाये. वह बराबर सहयोगी बदलते रहे. भाजपा का साथ छोड़ कर वह राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन का हिस्सा बने. फिर महागठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ जाकर एनडीए का हिस्सा बन गये.

ये भी पढ़ें- माया के अवसरवादी दांव में फंसें अखिलेश

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वह एनडीए के साथ भी वह केवल बिहार की सीमाओं तक ही सीमित रह सके. अब वह बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नही रहेंगे. यही पसोपेश सुशासन बाबू की छवि को बिगाड़ रहा है. अब उनको अवसरवादी नेता माना जा रहा है. कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि 2022 तक नीतीश कुमार भाजपा के साथ दोस्ती को लेकर नया दांव चल सकते हैं क्योकि भाजपा के साथ रहते उनको हिंन्दुत्व के साथ चलना पड़ेगा. जो नीतीश कुमार के लिये लाभकारी नहीं होगा. भाजपा उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी छोटे दलों को दरकिनार करना चाहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...