आईफोन और मैक, उनके यूजर्स के लिए बहुत जरूरी होते हैं. और अगर उनमें थोड़ी सी भी इंटरनल या एक्‍सटर्नल प्रॉब्‍लम आ जाती है तो उन्‍हें खटक जाता है. लेकिन हम आपको ऐसे टिप्‍स बताएंगे, जिनके माध्‍यम से आप घर पर ही आईफोन या मैक में होने वाली हल्‍की दिक्‍कतों को सही कर लेंगे.

चिपकती बटन: अगर आपके आईफोन या मैक की बटन चिपकने लगी है तो परेशान न हो. आप एल्‍कोहल को कॉटन पर लें और उससे हल्‍के हाथों से पोंछ लें.

धीमी चार्जिंग: अगर फोन में धीमी चार्जिंग होने लगी है तो इसका मतलब है कि चार्जिंग प्‍वाइंट में डस्‍ट आ गई है इसके लिए किसी ब्रश की मदद से धूल के उन कणों को साफ कर दें और आपका आईफोन फिर से तेजी से चार्ज होने लगेगा.

इयरपॉड्स को साफ करना: अगर आपके इयरपॉड्स गंदे हो जाएं तो उन्‍हें टूथपिक सा टूथब्रश की मदद से हल्‍के हाथों से साफ करें. जाली में भरने वाली धूल साफ हो जाएगी, पानी का इस्‍तेमाल वर्जित है.

अच्‍छी आवाज: अगर आपको आईफोन में कोई पसंदीदा गाना सुनना है और आपको मनमुताबिक तेज आवाज नहीं मिल रही है तो उसे किसी खाली बड़े कटोरे में रख दें, इससे जो आवाज आएगी वो आपको काफी अच्‍छी लगेगी.

केबल मुड़ना: अच्‍छे वॉयर अंदर से कभी खराब नहीं होते हैं लेकिन उनकी सिरे मुड़ जाते हैं और वहीं से वो टूट जाते हैं. अगर आपके इयरफोन या चार्जर में भी ऐसा ही हुआ है तो सिरे पर प्‍लास्टिक कोटिंग कर दें, आप चाहें तो सेलो टेप भी लगा सकते हैं.

सुगरू: आप चाहें तो टूटी हुई वॉयर पर सुगरू को लगा सकते हैं, भारत में आप इसे एमसिल आदि नाम से भी जानते हैं. इसे लगाकर छोड़ दें.

किनारों की रक्षा: अगर आपके आइफोन या आइपैड के किनारों पर खरोंच आ गई है या आप उन्‍हें हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी सुगरू की मदद ले सकते हैं और उसे भी डिजाइन बनाकर किनारों पर सेट कर सकते हैं.

कॉर्ड की रक्षा: अगर आप अपने चार्जर और केबल को हमेशा सेफ रखना चाहते हैं तो उसमें पेन की पुरानी स्प्रिंग को डाल दें. इससे वह मुड़ने पर टूटेगा नहीं.

मोबाइल स्‍टैंड: कई बार आपको फोन को पॉकेट से निकालकर बाहर रखने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में दो पेपर क्लिप की मदद से आप कभी भी फटाक से स्‍टैंड बना सकते हैं. पिक्‍चर को ध्‍यान से देखिए और इसी प्रकार स्‍टैंड बना लीजिए.

कार्डबोर्ड स्‍टैंड: आप पुराने क्रेडिट कार्ड या अन्‍य कार्ड की मदद से स्‍टैंउ बना सकते हैं.

आईपैड और एप्‍पल पेसिंल: घर पर ही इन्‍हें एंटरटेनमेंट के लिए बनाना आसान है. ज्‍यादा जानकारी के लिए इस लिंक को पढ़ें.

सिलिका जेल: अगर आपका आइपैड या मैक भीग गया है तो सिलिका जेल काम में आती है. यह किसी भी नए उत्‍पाद में पुड़िया के रूप में पड़ी रहती है. आप इसके साथ अपनी डिवाइस को रख दें. यह जेल, नमी सोख लेगी.

सिम निकालना: एप्‍पल के प्रोडक्‍ट से सिम निकालना मुश्किल काम है इसके लिए आप पेपर क्लिप को सीधा कर लें और उसकी मदद से सिम स्‍लॉट को दबाएं.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...