क्या हुआ क्यों परेशान हैं आप? अच्छा! अर्जेंट कॉल करना है पर नेटवर्क प्रॉब्लम है. अरे इसमें परेशान होने वाली क्या बात है. आज हम आपको देंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आपकी ये परेशानी पूरी तरह से दूर हो जाएगी.

– अपने फोन को 3जी से 2जी में स्विच कीजिए. आपको बता दें स्विच करने से भले ही आपके फोन में नेट धीरे काम करेगा लेकिन आपका फोन का सिग्नल बड़ी ही तेजी से दौड़ेगा.

– ज्यादातर लोग फोन पर कवर लगाकर रखते हैं. वीक सिग्नल आने पर अगर आप फोन से कवर हटा दें तो सिग्नल बेहतर हो सकते हैं.

– एक घरेलु तरीका ये भी है कि सिग्नल वीक होने पर अपने स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए कांच के ग्लास में रख दें. इससे सिग्नल में सुधार हो जाएगा.

– एक घरेलु तरीका ये भी है कि सिग्नल वीक होने पर अपने स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए कांच के ग्लास में रख दें. इससे सिग्नल में सुधार हो जाएगा.

– इसके लिए आप सिग्नल बूस्टर लगा सकते हैं. अपने घर या ऑफिस में किसी ऐसी जगह सिग्नल बूस्टर को इंस्टॉल करें जहां सिग्नल अच्छे आते हों.

– अगर किसी एक एरिया में सिग्नल की प्रॉब्लम है तो कृप्या अपने फोन की कॉल्स को दूसरे नंबर पर डाईवर्ट कर दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...