भारत के कई भाग अभी भी अंधेरे में रहते हैं. भारतीय आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए बिजली अभी भी सपना बनी हुई है. बिजली के इस संकट को दूर करने के लिए दो भाईयों ने एक कमाल का तरीका इजादा किया है. जिससे बेहद कम कीमत में आप पूरे घर के लिए खुद बिजली पैदा कर सकते हैं.
दो भाई अरुण और अनूप जॉर्ज ने बिजली संकट को दूर करने के लिए छोटे विंड टरबाइन (पवन चक्की) को तैयार किया है. जिसकी कीमत 750 अमरीकी डॉलर (करीब 50,000 रुपये) है जोकि एक आईफोन की कीमत कीमत से भी सस्ता कहा जा सकता है. अरुण का कहना है कि इससे जरा भी पारिस्थितिकी संतुलन पर असर नहीं पड़ेगा.
एवांट ग्रेड इनोवेशन के मुताबिक केरल के रहने वाले भाईयों ने बेहद कम लागत वाली विंड टरबाइन तैयार की है जो पर्याप्त बिजली उत्पन्न कर सकती है. इससे जीवन भर के लिए पूरे घर में बिजली मिल सकती है. एक छत के पंखा के आकार की यह विंड टरबाइन प्रति दिन 3 से 5 किलोवाट/घंटा बिजली पैदा कर सकती है.
अरुण का कहना है कि जब छोटी विंड टरबाइन 1 किलोवाट ऊर्जा पैदा करती है जो इसका खर्च करीब 3-7 लाख रुपये (4,000-10,000 यूएस डॉलर) होता है. वह इस विंड टरबाइन को बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. 750 डॉलर (करीब 50 हजार रुपये) की कीमत कई भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक किफायती विकल्प हो सकता है.
बहरहाल अरुण का छोटा विंड टरबाइन प्रोजक्ट अभी शुरुआती दौर में है. अगर यह हकीकत का रूप लेकर बाजार में आता है तो निश्चित ही बिजली की एक बड़ी समस्या को दूर कर सकता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन