सामग्री

– 1 पैकेट नूडल्स

– 1 बड़ा चम्मच लाल, पीली व हरी शिमलामिर्च बारीक कटी

– 1 शकरकंदी जूलियंस में कटी हुई

– 2 बड़े चम्मच मटर

– 5-6 फ्रैंचबींस

– 1 प्याज छोटा

– 2-3 फ्लोरेट्स गोभी

– 1 टमाटर

– 1 बड़ा चम्मच तेल

– 50 ग्राम पनीर

विधि

– एक कड़ाही में तेल गरम कर कटी प्याज, सभी शिमलामिर्च, शकरकंदी, फ्रैंचबींस, गोभी, मटर व नमक डाल कर पकाएं.

– टमाटर में हरीमिर्च डाल कर मिक्सी में पीस लें.

– सब्जियों के पकने पर टमाटर व 1 कप पानी डाल कर 1-2 मिनट तक पकाएं. इस में पनीर के टुकड़े डालें.

– फिर नूडल्स डाल कर 4-5 मिनट तक पका कर गरमगरम सर्व करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...