कुछ दिन पहले फिल्म ‘‘मदारी’’ के प्रमोशन के दौरान इरफान खान ने कंगना के साथ काम करने के सवाल पर कहा था कि वह तभी कंगना के साथ फिल्म करेंगे, जब उस फिल्म में कंगना ‘हीरो’ और वह ‘हीरोईन’ होंगे. मगर कंगना रानौट ने बिना शर्त इरफान के साथ काम करने की ख्वाहिश जताने के साथ इरफान खान के बयान पर बड़ी विनम्रता के साथ ऐसा करारा जवाब दिया है कि इरफान खान के पास कहने को कुछ बचा ही नही है.

जी हॉ! कंगना ने एयरपोर्ट पर कुछ पत्रकारों से बात करते हुए इरफान के बयान पर कहा-‘‘वह हमेशसा मुझे चिढ़ाते हैं. उन्होने एक बार मुझसे कहा था कि,‘एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती’. उनके इस कथन का मतलब मैं आज तक नहीं समझ पायी. लेकिन मैं इरफान सर के साथ काम करना चाहती हूं, फिर चाहे मुझे जो भी किरदार निभाने के लिए दिया जाए.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...