ये सही है कि जब कोई महिला माँ बनने वाली होती है ,तो वह पल उसके जीवन का खास होता है. लेकिन इस रूडिवादी समाज में लोगो की सोच अलग है .माँ बनते ही महिला घर से बाहर निकलना तब बंद कर देती है जब उसका ‘बेबी बम्प’ दिखाई पड़ने लगता है ,वह ‘शाय’ फील करती है .लोग क्या कहेंगे ये सोचती है .इसी सोच को बदलने के लिए सुपर मॉडल कैरोल ग्रासिअस ने रैंप पर अभिनेत्री स्वेता साल्वे और १२ प्रेग्नेंट महिलाओ के साथ वाक किया इसका उद्देश्य महिलाओ मैं जागरूकता फ़ैलाने का है कि माँ बनकर आप अपने मातृत्व का आनंद ले न कि घर पर छुपे बैठे रहे.बायो आयल द्वारा आयोजित इस इवेंट मैं कैरोल ने बताया कि जब मुझे माँ बनने की बात पता चली तो मुझे और मेरे पति को ख़ुशी का ठिकाना नहीं था,क्योंकि शादी के बाद ही उन्होंने बच्चे का ज़िक्र किया था पर मैंने ही उन्हें तीन साल तक ‘वेट’ करवाया .माँ बनने के बाद से मैं डाक्टर की सलाह के आधार पर हर काम कर रही हूँ.नौ महीने काटना आसान नहीं होता .यह हमारे जीवन का एक पार्ट है .इसे आनंद के साथ बिताना ठीक होता है ताकि आप एक स्वस्थ बेबी डेलिवर कर सके .
आप प्रेगनेंसी को कितना एन्जॉय कर रही है ?पूछे जाने पर कैरोल बताती है कि शुरू –शुरू मैं थोड़ी कठिनाई आती थी ,क्योंकि प्रेग्नेंट होने के बाद पहले की कुछ महीनो मैं हारमोंस में बदलाव की वजह से तबियत बिगड़ गई थी. बाद मैं ठीक हो गई थी ,लेकिन मैं बहुत उत्साही हूँ .अभी मेरा सेवेन एंड हाफ मंथ चल रहा है.मैं अब हैप्पी फेज से गुजर रही हूँ.तैयारियां मैंने बहुत सारी कर रखी है.बच्चे के लिए कपडे ख़रीदे है ,मेरी ‘इन- लॉस’ और भाई ने कई सामान दिए है .धीरे-धीरे मैं अपना कलेक्शन बना रही हूँ. वह आगे कहती है कि हर प्रेगनेंसी अलग होती है और इस दौरान माँ को आज़ादी होनी चाहिए कि वह अपने मन मुताबिक काम करे .लेकिन अगर कोई समस्या है तो डाक्टर की राय के अनुसार ही काम करे.क्योंकि अंत मैं आप एक नयी लाइफ को जन्म दे रही हो .’बेबी बम्प’ कोई छुपाने वाली बात नहीं है .ये आपकी प्राइड है ,मैंने कई महिलाओ को अंत तक काम करते देखा है और अच्छा लगता है .अब मेरी ये लास्ट फ्लाइट है अब मैं कही जाउंगी नहीं ,इसके अलावा मैं अच्छा डाइट लेती हूँ ताकि मैं और बेबी स्वस्थ हो . बच्चा हो जाने पर कुछ करुँगी ,पर मॉडलिंग नहीं .
आजकल अधिकतर महिलाये शादी कर लेती है पर माँ नहीं बनना चाहती ,आप क्या कहना चाहेंगी ?इस प्रश्न के जवाब मे कैरोल कहती है कि किसी भी उम्र में महिला को अपने बॉडी की देखभाल करनी पड़ती है ,बच्चा हो या न हो उम्र होने पर भी आपको अपने बॉडी की देखभाल जरुरी है ,नहीं तो आपको कई समस्या आयेगी.इसलिए बच्चा होने पर आपका शरीर और अधिक अच्छा होता है ,क्योंकि आपको मातृत्व सुख मिलता है . कैरोल इन दिनों थोड़ी कुकिंग , बागवानी ,टहलना ,टीवी देखना आदि कर अपना दिन बिता रही है और बेसब्री से बच्चे का इंतजार कर रही