आज लड़कियों के छोटे कपड़ों पर तरहतरह के कमैंट आम बात है लेकिन हद तो तब हो गई जब कुछ लड़कों ने एक युवती को सिर्फ इसलिए पीटा कयोंकि उस ने छोटे कपड़े पहने हुए थे. दरअसल पुणे की एक घटना सामने आई है जिस में एक लड़की अपने दो दोस्तों के साथ दोस्त की शादी के संगीत से वापस लौट रही थी. तभी कुछ लड़कों ने उसे जबरदस्ती कार से खींच कर बाहर निकाला और उस के शौर्ट ड्रैस पहनने पर चेतावनी दी. लड़कों ने युवती से कहा कि इतनी छोटी ड्रैस पहन कर वह दो पुरुषों के साथ कैसे घूम सकती है? पुणे में इस की अनुमति नहीं है. पुणे के नियम कानून समझाते हुए लड़की को पीटा और उस के दोस्तों को भी परेशान किया.
यह कोई पहला मामला नहीं है जिस में लड़कियों को उन के कपड़े की वजह से इस तरह की हिंसा का सामना करना पड़ा हो. इस से पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं. एक बैंगलौर की घटना है जिस में एक औटो वाले ने एक लड़की को छोटे कपड़े न पहनने की सलाह दी जबकि लड़की ने घुटने तक की ड्रैस पहनी हुई थी. जिस पर कमैंट करते हुए औटो ड्राइवर ने कहा कि ‘‘मैडम प्लीज बुरा मत मानिएगा लेकिन आप को इस तरह के छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. अच्छे घर की लड़कियां ऐसे कपड़े नहीं पहनतीं.’’
सेलिब्रिटी भी नहीं अछूते
इस तरह की हिंसा की शिकार केवल आम लड़कियां ही नहीं हैं बल्कि छोटी मानसिकता के लोग सैलिब्रिटीज को भी नहीं छोड़ते. ऐसा ही कुछ ‘बिग बौस 7’ की विजेता गौहर खान के साथ भी हुआ था. एक रियालिटी शो की शूटिंग के दौरान दर्शकों में मौजूद एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था सिर्फ इसलिए कि गौहर मुसलमान हो कर छोटे कपड़े कैसे पहन सकती है.
महिलाओं के कपड़ों को ले कर अक्सर विवाद होता है कि रेप लड़की के पहनावे की वजह से होता है, वे छोटे कपड़े पहनती हैं जिस की वजह से पुरुष उत्तेजित हो उठते हैं लेकिन यहां एक सवाल यह उठता है कि क्या पुरुष इतने कमजोर हैं कि महिलाओं के सिर्फ छोटे कपड़े की वजह से अपना आपा खो देते हैं? देश के नेता भी हमेशा यह टिप्पणी देते हैं कि रेप लड़की के पहनावे की वजह से होता है. अगर ऐसा है तो उन लड़कियों का क्या जो अपने घरों में पूरे कपड़े पहन कर लाजलज्जा में रहती हैं और घर के अंदर ही दरिंदे उन्हें तारतार कर देते हैं.आज सब से बड़ा सवाल है कि भारत एक आजाद देश है यहां पर हर व्यक्ति को अपनी इच्छानुसार बोलने, खाने और पहनने का अधिकार है तो क्यों महिलाएं केवल पुरुषों की सोच के लिए अपना पहनावा बदलें