फेसबुक एक पापुलर सोशल साइट है जिसके पीछे हर उम्र के लोग दीवाने हैं. इस सोशल साइट के जरिए दोस्‍तों, परिवार जनों और दूर देश के मित्रों के साथ हमेशा टच में रहा जा सकता है. लेकिन आजकल यंग जेनरेशन ही नहीं बल्कि अधेड़ उम्र के लोग भी फेसबुक पर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताते हैं.

ऐसे में कई लोगों को फेसबुक की भयानक लत लग जाती है और वो अपना सारा टाइम उसी को देते हैं. क्‍या आप भी फेसबुक पर अपना बहुत सारा टाइम गवां देते हैं…. जानिए इन 10 लक्षणों से कि कहीं आपको भी फेसबुक की लत तो नहीं लग गई:

होम पेज

अगर आपने अपने इंटरनेट ब्राउजर पर फेसबुक को होमपेज बना रखा है तो आपको फेसबुक की लत लग चुकी है.

दो से ज्‍यादा स्‍टेटस

अगर आप एक दिन में दो से ज्‍यादा स्‍टेटस अपडेट करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि आपको फेसबुक की भयानक आदत लग चुकी है.

बहुत सारे दोस्‍त

फेसबुक फ्रैंडलिस्‍ट में 500 से ज्‍यादा दोस्‍त होना और उनमें से कई दोस्‍त ऐसे होना, जिनसे आप कभी मिले न हों और न ही आप उन्‍हें व्‍यक्तिगत तौर पर जानते हों. अगर ऐसा है तो आप फेसबुक के आदी हो चुके हैं.

काम पर ध्‍यान न देना

जब भी आप फेसबुक पर होते हैं तो आपको ध्‍यान नहीं रहता है कि आपको कुछ अन्‍य काम भी करने हैं.

लोगों को टैग करते रहना

आप फेसबुक पर फोटो अपलोड करते हैं और उस पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक और कमेंट पाने के लिए दूसरे लोगों को टैग कर देते हैं, चाहें उस फोटो से उनका कोई वास्‍ता हो या नहीं.

प्रोफाइल पिक्‍चर बदलते रहना

हर दूसरे दिन एक प्रोफाइल पिक्‍चर बदलना, साफ दिखाता है कि आप फेसबुक के लिए क्रेजी हैं और दोस्‍तों के बीच दिखावा करने में विश्‍वास रखते हैं.

अभी भी फेसबुक

अगर आपने 4 मिनट के इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान भी फेसबुक चेक लिया है तो आप वाकई में फेसबुक के फैन हैं.

वॉल साफ करते रहना

कई लोग फेसबुक पर बहुत टाइम बिताते हैं लेकिन अपनी वॉल को क्‍लीन करते रहते हैं, बेकार के टैग हटा देते हैं ताकि सभी को लगे कि आप फेसबुक पर आते ही नहीं. लेकिन जनाब, आप भूल जाते हैं कि मैसेंजर भी देखा जा सकता है कि पिछली बार आप कब फेसबुक पर थे.

ग्रुपबाजी

फेसबुक पर दस से ज्‍यादा ग्रुप के मैंबर होना, बात देता है कि आप फेसबुक के आदी हो चुके हैं.

रिलेशनशिप स्‍टेटस

लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचने के लिए आप कई बार रिलेशनशिप स्‍टेटस को बदलते रहते हैं. ताकि आपको ज्‍यादा अटेंशन मिले और आपको हर पल एफबी पर कुछ नया कहने और करने को मिलता रहें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...