लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगे अमिताभ बच्चन के वैक्स फिगर का जल्द ही मेकओवर किया जाएगा. खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि अमिताभ बॉलीवुड के पहले कलाकार हैं जिनका वैक्स फिगर (2002) सबसे पहले मैडम तुसाद में म्यूजियम में लगाया गया था.

क्या कहा अमिताभ ने…

बिग बी ने ब्लॉग पर लिखा है कि मैडम तुसाद (एमटी) के लोगों ने मेरे साथ वक्त बिताया. कुछ मेजरमेंट किया और फोटोग्राफ्स लिए. वो मेरे वैक्स फिगर में कुछ बदलाव करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पुराने कपड़ों और शूज, जैकेट्स और ग्लासेज का इस्तेमाल भी किया जाएगा जो अब वे यूज नहीं करते. ये देखकर बहुत खुश हूं कि वो वक्त के हिसाब से मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अमिताभ पहले क्यों?

अमिताभ को बॉलीवुड का पहला एंग्री यंग मैन कहा जाता है. उन्होंने दीवार, अग्निपथ, शोले, डॉन और ब्लैक जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. अक्सर उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह भी कहा जाता है. मैडम तुसाद ने जब पहली बार अमिताभ का वैक्स फिगर लगाया था तब कहा था कि अमिताभ की इमेज और पॉपुलैरिटी की वजह से लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

कहां- कहां हैं मैडम तुसाद के वैक्स फिगर म्यूजियम

मैडम तुसाद के दुनियाभर में कई म्यूजियम हैं. इसकी ब्रांच एमस्टर्डम, लास वेगास, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, बैंकॉक, बीजिंग, हांगकांग, टोक्यो, शंघाई, सिंगापुर और वुहान में हैं.

मोदी का भी वैक्स फिगर

नरेंद्र मोदी भी दुनिया की उन चुनिंदा हस्तियों में शामिल हो गए हैं जिनके मोम के पुतले मैडम तुसाद म्यूजियम ने तैयार किए हैं. मोदी के तीन पुतले सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और बैंकॉक में लगाए गए हैं. एक और पुतला लंदन के म्यूजियम में भी रखा गया है.

म्यूजियम के मुताबिक, मोदी के पुतले को बनाने में चार महीने का वक्त लगा. इसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आई. मोम के मोदी उनके ट्रेडमार्क क्रीम कलर के चूड़ीदार कुर्ते और हाफ जैकेट के साथ तैयार किए गए हैं.

लंदन का म्यूजियम क्यों है खास?

लंदन के जिस मैडम तुसाद म्यूजियम में मोदी का पुतला रखा गया है, वहां यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा, ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद के स्टैचू पहले से हैं.

लंदन की बेकर स्ट्रीट पर मौजूद इस म्यूजियम में महात्मा गांधी और विंस्टन चर्चिल जैसी हस्तियों के पुतले भी रखे गए हैं.

इन भारतीयों के वैक्स फिगर हैं लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में

बॉलीवुड की 8 हस्तियों के वैक्स फिगर लंदन के म्यूजियम में हैं. अमिताभ के अलावा महात्मा गांधी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसी शख्सियतों के वैक्स फिगर मैडम तुसाद म्यूजियम में हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...