बौलीवुड में बतौर अभिनेता करियर शुरू करने वाले दिनेश सुदर्शन सोई अब बौलीवुड के सर्वाधिक व्यस्त कास्टिंग डायरेक्टर बन चुके हैं. कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर वह अब तक 4500 से अधिक टीवी सीरियल, फिल्म और विज्ञापन फिल्मों के लिए कास्टिंग कर एक रिकार्ड बना चुके हैं, जो कि ‘इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स’में अंकित है.

‘इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स’ की चर्चा चलने पर दिनेश सुदर्शन सोई कहते हैं- ‘‘सच तो यह है कि मैंने कभी गणना नहीं की. मैं अपना काम करता रहा. मुझे तो खुद यह तब पता चला, जब मुझे इस काम के लिए सम्मानित किया गया. ‘इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स’ में अपना नाम देखकर मैं स्वयं चौंका.’’

 bollywood director dinesh soi get rewarded by india book of records

वह आगे कहते हैं- ‘‘मैं कास्टिंग का काम कर रहा था. पर पीछे मुड़कर नहीं देख रहा था कि मैंने कितना काम किया है. पर ‘इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स’ में नाम आने के बाद जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो पता चला कि मैंने अब तक एक हजार फिल्मों के लिए कास्टिंग की है. मैंने हौलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल की फिल्मों के अलावा ‘लघु फिल्मों’, पंजाबी,  गुजराती और हिंदी के साथ साथ कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए भी कास्टिंग की है. इतना ही नहीं तमाम विज्ञापन फिल्मों के साथ ही दो हजार से अधिक म्यूजिक वीडियो के लिए भी कास्टिंग की है. पर यह महज शुरूआत है. इस तरह के पुरस्कार व प्रशंसा मुझे और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. फिलहाल मैं अपने कुछ नए प्रोजेक्ट व फिल्मों को लेकर उत्साहित हूं, जो कि बहुत जल्द सामने आएंगी. सच तो यह है कि मैं स्क्रीन पर अपना काम देखना चाहता हूं.’’

दिनेश सुदर्शन सोई ने इन दिनों मल्टी स्टारर फिल्म ‘‘फैमिली औफ़ ठाकुरगंज’’  के लिए कास्टिंग की है. इसमें 116 कलाकार हैं. इनमें से 14 मुख्य कलाकारों को छोड़कर शेष 102 कलाकारों का चयन किया है. यह सभी कलाकार उत्तर प्रदेश से हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...