एक दौर था जब खेती के सभी काम हाथ से करने होते थे और उन कामों को निबटाने के लिए कईकई दिन लग जाते थे. लेकिन वही काम अब कृषि यंत्रों ने आसान कर दिए हैं. साथ ही मशीनों के इस्तेमाल से समय की भी बचत होती?है. इस सिलसिले में ‘फार्म एन फूड’ ने लुधियाना में स्थित अमर एग्रीकल्चर मशीनरी ग्रुप से कुछ जानकारी ली. अमर ग्रुप कृषि मशीनों के प्रमुख निर्माताओं में से?एक है. देशविदेश में भी इस की मशीनें निर्यात होती हैं. इस ग्रुप ने पिछली 3 पीढि़यों से इस उद्योग में अपनी जड़ें जमा रखी हैं. ये लोग बेहतरीन मशीनें बनाते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर इन के 150 डीलर हैं, जो इन की बनाई कृषि से संबंधित तमाम तरह की मशीनें जैसे फसल कटाई मशीन, बोआई मशीन, थ्रैशर व हार्वेस्टर वगैरह बेचते हैं.

साल 1994 में अमर ग्रुप को उस की मशीनों की क्वालिटी के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था.

इन के बनाए कृषि यंत्रों को किसानों में काफी पसंद किया जाता है, जिसे गेहूं, धान, जई, ज्वार, बाजरा जैसी फसलों की कटाई के लिए इस्तेमाल किया जाता?है. यह ग्रुप 2 प्रकार के रीपर बनाता है, जिन्हें किसान अपनी पहुंच के अनुसार खरीद सकते हैं.

स्वचालित रीपर 120 : इसे 1 आदमी द्वारा चलाया जाता है. यह फसल की जमीन से 3 से 4 इंच की ऊंचाई से कटाई करता है और लाइन में फसल कट कर गिरती जाती है. यह रीपर फसल की 120 सेंटीमीटर की चौड़ाई में कटाई करता?है. इसे डीजल इंजन के साथ जोड़ कर बनाया गया है. यह पैट्रोल इंजन के साथ भी मिलता है.

* इस रीपर का हैंडल पकड़ कर किसान को इस के साथसाथ फसल कटाई के लिए चलना पड़ता?है.

* इस में 5 हार्स पावर का डीजल इंजन होता है.

* यह 1 एकड़ फसल की 2 घंटे में कटाई कर देता है और इस में तेल की खपत 2 लीटर प्रति घंटा है.

* इस की कीमत तकरीबन 95,000 रुपए है.

अमर रीपर 220?: इस रीपर को?ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलाया जाता है. इसे किसी भी 45 हार्स पावर के ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलाया जाता?है. यह 2 मौडल में मिलता है. यह फसल को जमीन से 3-4 इंच की ऊंचाई पर काटता?है. यह फसल की 220 सेंटीमीटर की चौड़ाई में कटाई करता?है.

पहला मौडल 2 बेल्ट वाला रीपर है, जिस की कीमत 57,500 रुपए है और दूसरा मौडल 3 बेल्ट वाला रीपर है, जिस की कीमत 67,500 रुपए है. 3 बेल्ट वाले रीपर से ज्यादा ऊंचाई वाली फसलें (ज्वारबाजरा आदि) भी काट सकते हैं.

किसान अपनी पसंद का रीपर खरीद कर अपनी फसल तो समेट ही सकते हैं, दूसरे किसानों की फसल की कटाई कर के अपनी आमदनी में इजाफा भी कर सकते?हैं.

कंपनी मशीन खरीद की तारीख से 6 महीने की गारंटी भी देती है. इस के अलावा भी अगर आप क्रौप रीपर या किसी अन्य मशीन के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ अदविंदर सिंह से उन के मोबाइल नंबर 09780000067 पर बात कर सकते हैं. कंपनी के अन्य नंबर हैं 91 161-2491780, 2493128, 2814039, इन नंबरों पर भी जानकारी ली जा सकती है. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...