सवाल
मेरी पत्नी की ओवरी में 7 सैंटीमीटर की रसौली है. प्रैगनैंसी के 11 सप्ताह हो गए हैं. अभी होम्योपैथिक दवा चल रही है. कृपया बताएं कि कौन सी दवा लेनी चाहिए?

ये भी पढ़ें- मेरी माहवारी अनियमित है, साथ ही उन दिनों बहुत ज्यादा दर्द भी रहता है, क्या मैं पीसीओएस से पीड़ित हूं, और क्या मैं मां बन सकती हूं?

जवाब
फाइब्रौयड यानी रसौली. इसे ट्यूमर भी कहते हैं. रसौली ऐसी गांठें होती हैं, जो महिलाओं के गर्भाशय में या उस के आसपास पनपती हैं. वैसे तो 16 से 50 साल की महिलाएं कभी भी इस बीमारी की चपेट में आ सकती हैं, लेकिन अकसर 30 से 50 साल की महिलाओं में यह अधिक देखी जाती है. ये गांठें अलगअलग आकार की होती हैं. इन का आकार तब बढ़ता है जब ऐस्ट्रोजन हारमोन का स्तर बढ़ने लगता है, जैसे गर्भावस्था के दौरान. और आकार तब घटने लगता है जब ऐस्ट्रोजन का स्तर गिरने लगता है. जैसे मेनोपौज के बाद. अत: किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञा से संपूर्ण चैकअप करवाएं.

ये भी पढ़ें-.मुझे इयररिंग्स पहनने बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन मैं जब भी उन्हें पहनती हूं मेरे कानों के आसपास फुंसियां होने लगती हैं, मेरी इस समस्या का हल बताएं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...