सवाल
मेरी उम्र 15 साल है. मुझे पीरियड्स समय से नहीं होते. अकसर ये निर्धारित समय से 2-4 दिन गुजर जाने के बाद होते हैं. इस का क्या कारण है? क्या मुझे इस समस्या के लिए किसी डाक्टर के पास जा कर अपनी जांच करानी चाहिए? मेरी एक सहेली का कहना है कि यह ठीक नहीं, इस से आगे जा कर मुझे परेशानी उठानी पड़ सकती है. कृपया उचित सलाह दें?
जवाब
आप का यों परेशान होना ठीक नहीं. सच तो यह है कि जिस चीज को ले कर आप चिंतित हैं, वह बिल्कुल सामान्य घटना है. यह ठीक है कि ज्यादातर स्त्रियों में मासिकचक्र 28 दिन का होता है, पर यह सच भी उतना ही बड़ा है कि बहुत सी स्त्रियों में यह चक्र 26 दिन का, 27 दिन का या 29 या फिर 30 दिन का होता है.
प्रत्येक स्त्री के शरीर में बनने वाले यौन हारमोन का घटनाबढ़ना, उस के शरीर की अपनी लयताल से निर्धारित होता है जोकि उस की अपनी विशेष होती है. इतना ही नहीं, यह मासिकचक्र समयसमय पर बहुत से अंदरूनी और बाहरी तत्त्वों से प्रभावित भी हो सकता है. भौगोलिक स्थान परिवर्तन, जलवायु, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और यहां तक कि घर में या होस्टल में अन्य स्त्रियों के मासिक चक्र का भी इस पर प्रभाव होते देखा गया है.