काउंटी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री कम होने का कारण गलत कार्यक्रम (शेड्यूल) है. एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो दिन लगभग 10000 सीटें खाली रहेंगी. पहला टेस्ट मैच बुधवार को शुरू होगा जबकि तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शनिवार को जबकि पांचवां टेस्ट मैच ओवल में शुक्रवार को शुरू होगा. काउंटी चाहती हैं कि टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हों.

भारत को पांचवें टेस्ट मैच के कुछ दिन बाद ही एशिया कप में खेलना है और इसलिए पांच मैचों की यह सीरीज छह सप्ताह में समेट दी गई.काउंटी के मुख्य कार्यकारी नील स्नोबौल ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘हम पर बुधवार को मैच शुरू किए जाने का प्रभाव पड़ा है. पहले और दूसरे दिन के टिकटों की उतनी बिक्री नहीं हो पायी जितनी हमें उम्मीद थी.’’

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज एक अगस्त से शुरू होने जा रही है और टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी, जिसमें भारत ने टी-20 में जीत हासिल की तो वहीं इंग्लैंड ने भारत को 2-1 हरा कर वापसी की थी.

business

उल्लेखनीय है कि यह टेस्ट मैच इंग्लैंड का 1000वां टेस्ट मैच है. इंग्लैंड टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली टीम है. अभी तक खेले 999वें टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 357 मैच जीते हैं जबकि 297 में उसे हार मिली है और 345 मैच ड्रौ रहे हैं. इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में औस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 1877 में खेला था. सिर्फ एजबेस्टन में ही इंग्लैंड ने अभी तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 27 में उसे जीत मिली है जबकि आठ में हार और 15 मैच ड्रौ रहे हैं. इस मैदान पर इंग्लैंड ने अपना पहला मैच मई 1902 में खेला था.

117 मैच हुए हैं भारत और इंग्लैंड के बीच

इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच जून 1932 में खेला गया था. इंग्लैंड और भारत के बीच अभी तक कुल 117 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें से इंग्लैंड 43 मैच जीतने में सफल रहा और भारत के हिस्से 25 में जीत आई है. घर में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं भारत के हिस्से छह मैचों जीत आई है. 21 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. एजबेस्टन ने दोनों देशों के बीच छह टेस्ट मैचों की मेजबानी की है जहां इंग्लैंड पांच मैच अपने नाम करने में सफल रहा है, जबकि एक ड्रौ रहा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...