इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही 5 टेस्ट की श्रृंखला में विराट कोहली के पास नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका है. कोहली अभी औस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से पीछे हैं, जो इस वक्त टेस्ट में नंबर वन हैं. स्मिथ पर बौल टेम्परिंग के आरोप में 12 महीने का बैन लगा है. स्मिथ के 929 और कोहली के 903 प्वाइंट हैं. हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वौन की मौजूदा इंग्लिश टीम को दी गई सलाह कोहली को टौप पोजिशन पर पहुंचने के आड़े आ सकती है. वौन ने मेजबान टीम से कहा कि वह विराट कोहली को गुस्सा दिखाए और चुनौती पेश करे ताकि उन्हें रन बनाने से रोका जा सके.

नंबर-वन बनने के लिए कोहली को 26 प्वाइंट चाहिए

 

 

रैंकिंग  बल्लेबाज                     टीम                      प्वाइंट

1    स्टीव स्मिथ                  औस्ट्रेलिया                929

2    विराट कोहली                   भारत                     903

3    जो रूट                             इंग्लैंड                    855

4   केन विलियम्सन             न्यूजीलैंड                  847

5  डेविड वौर्नर                     औस्ट्रेलिया                 820

यादगार पारी खेलें जो रूट : वौन ने कहा, “एलिएस्टर कुक निरंतरता दिखाएं. कप्तान के तौर पर जो रूट अच्छी शुरुआत को यादगार पारियों में तब्दील करें. इंग्लैंड की टीम 5 गेंदबाजों से आक्रमण करे. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रौड विराट कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती दें. कोहली को औफ स्टम्प के बाहर खेलने पर मजबूर करें. उन्हें ये सोचने पर मजबूर करें कि उनका औफ स्टम्प कहां है. और अगर हवा में कुछ मूवमेंट हुआ तो ब्रौड और एंडरसन उनके लिए खतरा होंगे.”

sports

हेडिंग्ले जैसा प्रदर्शन दोहराएं: वौन ने कहा, “रूट को अपने खिलाड़ियों से कहना चाहिए कि उनके पास खुद को साबित करने का मौका है. उन्हें वही प्रदर्शन दोहराने की दरकार है, जो उन्होंने हेडिंग्ले में अपने आखिरी टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ किया था. रूट को अपने खिलाड़ियों से सवाल करना चाहिए कि हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन वे क्या सोच रहे थे?:” इसी साल जून में खेले गए हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 55 रनों से हराया था.

4 तेज गेंदबाज, एक स्पिनर का कौम्बिनेशन बेहतर : वौन ने कहा, “कभी-कभी पूरी टीम के साथ बातचीत करना मुश्किल होता है. रूट को हर खिलाड़ी से निजी तौर पर बात करनी चाहिए. जहां तक पेस अटैक की बात है तो मैं ये कहूंगा कि अपनी बल्लेबाजी का कोटा पूरा करो और फिर 5 बेहतरीन गेंदबाज चुनो. इसके अलावा रूट पार्ट टाइमर की भूमिका निभा सकते हैं. 6 गेंदबाज बहुत ज्यादा होंगे. 1 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज सही हैं. 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज भी ठीक हैं. लेकिन, इससे ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...