सोशल नेटवर्किंग में अग्रणी फेसबुक की लोकप्रियता धीरे धीरे घट रही है. यकीनन आपको पहली नजर में विश्वास नहीं होगा, पर जनाब! ये बिल्कुल सच है. दरअसल फेसबुक को टक्कर देने वाली साइट कोई और नहीं खुद फेसबुक ही है. जी हां, हम सही कह रहे हैं. फेसबुक ने थोड़े समय पहले अपना एक लाइट वर्जन 'फेसबुक लाइट' लांच किया था, लेकिन कम समय में इस साइट पर इतनी तेजी से लोग जुड़े कि इसने अपनी पेरेंटल साइट फेसबुक को भी पछाड़ दिया. लांच होने के महज 9 महीनों में ही फेसबुक लाइट से 100 मिलियन यूजर्स जुड़ चुके है.
फेसबुक लाइट
फेसबुक लाइट असल में फेसबुक का ही लाइट वर्जन है. इसकी खास बात यह है कि इसमें कम डाटा खत्म करके फेसबुक का इस्तेमाल किया जा सकता है, इतना ही नहीं नेट कनेक्शन स्लो होने या इंटरनेट की स्पीड कम होने पर भी आप आराम से इसमें फेसबुक चला सकते है. फेसबुक लाइट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूरोप के कुछ देशों में, लेटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया समेत 150 देशों के 50 भाषाएं बोलने वाले करोड़ो उपभोक्ता अब फेसबुक लाइट का इस्तेमाल कर रहे है. गौरतलब है कि जून 2015 में फेसबुक लाइट का वर्जन लांच हुआ था.