आपतो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाह तेजी से फैलाए जा रहे हैं. जिसके चलते अब फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफौर्म ने फेक खबरों व लिंक्स को लेकर अपनी अपनी कमर कस ली है. पहले फेसबुक ने व्हाट्सऐप फौरवर्ड किए जाने वाले मैसेज को एक अलग पहचान जारी की और अब कंपनी फेसबुक मैसेंजर के लिए भी नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. टेस्टिंग के बाद फेसबुक मैसेंजर भी फर्जी लिंक्स की पहचान कर लेगा और उन्हें चिन्हित करेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की मदद से फेसबुक अनजान नंबर से आने वाले मैसेज की पहचान करेगा और उसके बारे में यूजर्स को अधिक जानकारी उपलब्ध कराएगा. वहीं फेसबुक की मैसेंजर टीम ने मदरबोर्ड को दिए एक बयान में कहा है कि कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे वह अपने यूजर्स को अनजान लोगों से प्राप्त होने वाले मैसेज के बारे में पूरी जानकारी देगी.

फेसबुक अपने यूजर्स को बताएगा कि जिस नंबर से मैसेंजर पर मैसेज आ रहे हैं उस नंबर से फेसबुक पर कोई आईडी बनी है या नहीं. फेसबुक के इस नए फीचर की मदद से झूठी और फर्जी मैसेज को रोकने में मदद मिलेगी.

बता दें लगातार फर्जी मैसेज से मौब लिंचिंग की घटनाओं के बाद सरकार ने व्हाट्सऐप से इसे रोकने को कहा था जिसके बाद व्हाट्सऐप ने संदिग्ध लिंक जैसे कई फीचर्स को जारी करने का वादा किया है. इतना ही नहीं फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने भारत के कई प्रमुख अखबारों में विज्ञापन जारी किया, जिसमें फर्जी मैसेज को पहचानने के 10 टिप्स बताए गए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...