सोनम कपूर की उद्योगपति अंगद आहुजा के साथ शादी की खबर ठंडी होने से पहले ही नेहा धूपिया और अंगद बेदी द्वारा गुपचुप दिल्ली में शादी करने की खबरें आ गयी. मजेदार बात यह है कि दस मई को अपनी शादी कर लेने की इस खबर को नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की है.

यूं तो नेहा धूपिया व अंगद बेदी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में ही शादी की योजना बना ली थी, पर अब तक दोनों अपने रिश्तों को हर किसी से छिपाते रहे हैं. वैसे अंगद बेदी व नूरा फतेही के बीच अलगाव की खबर जरुर दो माह पहले आयी थी.

वैसे तो 37 वर्षीय नेहा धूपिया का फिल्मी करियर डांवाडोल ही चल रहा था. पर वह कई तरह के समारोहों में शिरकत कर अपने आपको खबरों में बनाए हुए थी. इसलिए अचानक उनकी शादी की खबर से बौलीवुड में हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी उनसे दो वर्ष छोटे यानी कि 35 वर्ष के हैं. अंगद बेदी मशहूर क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियलों में अभिनय करते हुए की थी. फिर फिल्मों में भी छिटपुट किरदार निभाए. कुछ समय पहले वह फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’में नजर आए थे. इतना ही नहीं अंगद बेदी बहुत जल्द हौकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म‘‘सूरमा’’में बिक्रमजीत सिंह के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ व तापसी पन्नू भी हैं. अभिनेता बनने से पहले अंगद बेदी क्रिकेट खेला करते थे.

नेहा ने अंगद के साथ अपनी तस्वीर के साथ ही इंस्टाग्राम पर लिखा है-‘‘बेस्ट डिसीजन आफ माई लाइफ..टुडे आई मैरीड माई बेस्ट फ्रेंड..यानी कि मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय..मैंने आज अपने खास दोस्त से शादी कर ली.’’ जबकि अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ पोस्ट किया..‘‘बेस्ट फ्रेंड नाउ वाइफ..’’

इसके बाद नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तरफ से एक संयुक्त बयान आया, जिसमें लिखा है- ‘‘अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शादी करना विश्व का सर्वश्रेष्ठ अहसास है. और हम दोनो भाग्यशाली हैं कि हमने एक दूसरे में प्यार पाया. एक दूसरे को जानने की खूबसूरत यात्रा के बाद हमने इस वर्ष की शुरुआत में शादी करने का निर्णय लिया था और आज हमने दिल्ली में सिख रीतिरिवाज यानी कि ‘आनंद करज सेरेमनी’ में शादी कर ली. हम बहुत जल्द मुंबई के अपने दोस्तों के साथ अपनी इस खुशी को बांटने वाले हैं….’’

नेहा धूपिया व अंगद बेदी की शादी की खबर ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर आते ही सबसे पहले करण जोहर ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया. उसके बाद रितेश देशमुख, अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी, सोफिया चौधरी, रणविजय सिंह, साकिब सलीम, सोनू सूद व तुषार कपूर ने ट्वीट किया.

VIDEO : दीपिका पादुकोण तमाशा लुक

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...