जब किसी को कोई पसंद आता है तो उसकी दिल की धडकनें तेज़ होने लगती हैं और सिग्नल देती है कि यही बन सकता आपका लाइफ पार्टनर. लेकिन अब आया है एक ऐसा डेटिंग एप, जो आपकी दिल की धडकनों को सुनकर चुनेगा आपके लिए लाइफ पार्टनर .

‘वन्स’ नाम का यह डेटिंग एप एक ऐसा ही एप है, जो दिल की धड़कनें पढ़कर आपके लिए पार्टनर चुनता है ,यह एप बताएगा कि आपके लिए किसका दिल धड़क रहा है. अब तक यह डेटिंग एप दिन भर में आपको एक संभावित मैच बताता था लेकिन अब इस एप ने एक कदम आगे बढ़कर दिल की धड़कनों के हिसाब से मैच ढूंढना शुरू किया है. तेजी से 6 लाख यूजर्स तक पहुंचने वाले इस ऐप ने हाल में एक अपडेट जारी किया है. इसके जरिए यह फिटबिट और ऐंड्रॉयड वेअर जैसे फिटनस ट्रैकर्स से लिंक हो जाता है. इससे यह यूजर की दिल की धड़कनों को ट्रैक करता रहता है.

वन्स एप देखता है कि यूजर जिसकी प्रोफाइल देख रहा है, उसे देखकर दिल के धड़कने की रफ्तार में कोई बदलाव आया या नहीं. रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि जब अगर आप किसी के प्रति आकर्षित होते हैं तो आपकी दिल की धड़कनें बढ़ती हैं. यह एप इसी आधार पर काम करता है. वन्स नामक यह डेटिंग एप यूके, फ्रांस और स्पेन में आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही यह अमरीका में लॉन्च होने जा रहा है. उम्मीद है उसके बाद यह भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में भी लॉन्च होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...