दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बौल टैंपरिंग स्कैंडल में डेविड वौर्नर को मुख्य षड्यंत्रकारी माना जा रहा है. औस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान डेविड वौर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. स्मिथ को भी इस षड्यंत्र में बराबर का भागीदार माना गया. गेंद से छेड़खानी करने वाले कैमरून बैंक्रौफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. कैमरून को टीवी कैमरा में बौल के साथ छेड़छाड़ करते रंगे हाथों पकडा गया था. तीनों ही क्रिकेटरों पर क्रिकेट के किसी भी फौर्मेट में खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
बता दें कि यह तीनों क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल सकते. हां, क्लब क्रिकेट खेलने की इन्हें इजाजत दी गई है. क्रिकेट के प्रति समर्पित खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के बिना जीवन सचमुच कठिन हो रहा है. कहते भी हैं कि पुरानी आदतें आसानी से नहीं छूटतीं और क्रिकेट इनकी आदत में शुमार है. हाल ही में डेविड वौर्नर को सिडनी में एक काल्पनिक बैट के साथ दिखाया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह क्रिकेट को कितना मिस कर रहे हैं.
The most heart touching picture for many: #DavidWarner spotted swinging imaginary bat ?in the streets of Sydney. @aaliaaaliya pic.twitter.com/jwd1MBxl1m
— MìR?? (@Hamzamir16Mir) April 21, 2018
डेविड वौर्नर क्रिकेट के बिना जीना सीख रहे हैं और इसके लिए वह डांस और अन्य गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. स्टीव स्मिथ और वौर्नर पर लगे प्रतिबंध के कारण इन दोनों को बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. क्रिकेट औस्ट्रेलिया के साथ स्मिथ और वार्नर का क्रमशः 2 मिलियन और 1.4 मिलियन का सालाना अनुबंध था. यह पैसा उन्हें अब नहीं मिलेगा.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें डेविड वौर्नर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते नजर आ रहे हैं. यह सिडनी के मेलबर्न में है, जहां बौल टैम्परिंग विवाद में बैन होने के बाद वौर्नर काम कर रहे हैं. डेविड वौर्नर की पत्नी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.
आईपीएल में भी लोग डेविड वौर्नर को मिस कर रहे हैं. इस साल आईपीएल में वौर्नर हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस घटना के बाद बीसीसीआई ने भी इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल में एक साल के लिए बैन कर दिया है.
After ball-tampering ban, @davidwarner31 working on the building site of his under-construction mansion, located in the beachside Sydney suburb of Maroubra.#DavidWarner pic.twitter.com/TnZhHJYWTQ
— Umair Sohail (@umsaleemi) April 20, 2018
यह है पूरा मामला
दक्षिण अफ्रीका और औस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब अफ्रीकी पारी का 43वां ओवर चल रहा था और मार्करम और एबी डिविलियर्स खेल रहे थे, उसी समय औस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैनक्रौफ्ट एक चिप जैसी चीज के साथ कैमरे पर पकड़े गए. कहा गया कि ये गेंद की चमक उड़ाने वाली चिप है. इसे उन्होंने गेंद पर घिसा. हालांकि, मैदानी अंपायरों ने इस बारे में उनसे बातचीत की. अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्रौफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया था. जब अंपायर उनसे बात करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह कोई दूसरी चीज थी. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था.
We are missing you @davidwarner31 #srh #icc #davidwarner apology #cricketaustralia #KXIPvsSRH pic.twitter.com/cPTa56wmOB
— Manu Viswambharan (@am_manu_munna) April 20, 2018
स्टीव स्मिथ ने स्वीकार की थी गलती
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्राफ्ट ने इस पूरे मामले में अपनी गलती मान ली थी. तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो उसके बाद प्रेस कौन्फ्रेंस में औस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात को स्वीकार कर लिया था. वहीं, बैनक्रौफ्ट ने भी स्वीकार किया कि वह टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. औस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कोन टर्नबुल ने इस पूरी घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा ये भरोसा करना मुश्किल है, कि औस्ट्रेलियाई टीम ने ये कृत्य किया.