16 मार्च यानि कि आज ही के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में शतकों का महाशतक लगाया था. सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली. यूं तो सचिन इससे पहले कई शतक लगा चुके थे लेकिन इसकी बात कुछ और थी. यह सचिन के बल्ले से निकला शतकों का शतक था. सचिन उस पायदान पर खड़े थे जिसे आने वाले वक्त में एक मील के पत्थर के तौर पर देखा जाने वाला था. यह सचिन के बल्ले से निकला 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक था और यहां उनसे पहले कोई नहीं पहुंचा था.

sports

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2011 में लगाया 99वां शतक

भारतीय टीम जब वर्ष 2011 के अंत में औस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उसकी धरती पर पहुंची तो सबकी नजरें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर थीं. उस समय तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100वें शतक से एक कदम दूर थे. ऐसे में तेंदुलकर के प्रशंसक चाह रहे थे कि उनका 100वां शतक इसी सीरीज में तो क्या मेलबर्न में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ही पूरा हो जाए.

उस समय एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने कहा भी था कि वह शतक के बारे में नहीं सोच रहे, हालांकि उनके सौवें शतक के बारे में दुनिया बातें कर रही है पर उनके लिए खेल का मजा लेना ज्यादा जरूरी है. उनका मानना था शतक तो बन ही जाएगा. सचिन का इरादा औस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेल का मजा लेना और टीम को जिताना था ना की शतक के बारे में सोचना. लेकिन उनके प्रशंसक बेताब थे कि वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक जल्द से जल्द पहुंच जाए

sports

एक साल बाद लगा 100वां शतक

सचिन औस्ट्रेलिया दौरे पर शतक नहीं लगा सके. खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे सचिन की काफी आलोचना भी हुई. फिर आया एशिया कप जो बांग्लादेश में खेला गया था. एशिया कप में सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानी 16 मार्च 2012 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज बने. 99 शतक लगाने के बाद सचिन को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए एक वर्ष से अधिक समय का लम्बा इंतजार करना पड़ा. उनके 114 रनों के बावजूद बांग्लादेश यह मैच जीत गया था.

sports

अपने 100वें शतक के पहले 80 रन उन्होंने 102 गेंदों पर ही बना लिए थे, लेकिन अगले 20 रन बनाने में उन्हें 36 गेंदें लगी. सचिन का ये वनडे में 49वां शतक था और उन्होंने साथ ही टेस्ट मैचों में भी 51 शतक लगाए थे. इस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतक बनाने का बेमिसाल रिकौर्ड दर्ज हो गया था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जैसे ही सचिन ने शतक पूरा किया, पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. मैदान पर मौजूद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने 114 रन के लिए 147 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.

लंबा था 100वें शतक का इंतजार

अपने 99वें और 100वें मैच के बीच सचिन ने कुल 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे. इनमें उन्होंने कुल आठ अर्धशतक लगाए. इस दौरान दो बार तो वह 90 से ज्यादा रन बनाकर आउट हुए थे.

उन्होंने अपने 24 साल के करियर में रिकौर्डों की झड़ी लगाते हुए 463 वनडे में 18426 रन बनाए, जिनमें 49 शतक शामिल थे और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक की मदद से 15921 रन बनाए. सचिन के ये रिकौर्ड आज भी कोई तोड़ नहीं पाया है. उनके नाम वनडे, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने सहित ढेरों रिकौर्ड दर्ज हैं.

sports

तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,347 रन हैं. वनडे में उनके नाम 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन हैं. टेस्ट में सचिन ने 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं. सचिन ने औस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. सचिन ने मजबूत और धाकड़ औस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 11 और टेस्ट में 8 शतक लगाए. इतना ही नहीं सचिन इंटरनैशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर भी हैं. सचिन ने अपना आखिरी मैच 16 नवंबर 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

सचिन के 100 शतकों के रिकौर्ड के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग (71), कुमार संगकारा (63), जैक कैलिस (62) का नंबर है. मौजूदा दौर में विराट कोहली सचिन के रिकौर्ड  के करीब पहुंचने के सबसे बड़े दावेदार हैं. विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 56 शतक लगा चुके हैं. इसमें से 35 तो उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में लगाए हैं.

VIDEO : ये मेकअप बदल देगी आपके चेहरे की रंगत

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...