बौलीवुड में हर इंसान को सफलता पाने के लिए लंबा व कठिन संघर्ष करना पड़ता है. इससे मूलतः कश्मीर पंडित संदीपा धर भी अछूती नहीं है. नृत्य में महारत रखने वाली संदीपा धर ने 2010 में ‘राजश्री प्रोडक्शन’ की फिल्म ‘‘इसी लाइफ में’’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी. पर उन्हे सफलता नहीं मिली. 2012 में उन्हे सलमान खान के साथ फिल्म ‘‘दबंग 2’’ में छोटे से किरदार से संतोष करना पड़ा. इसके बाद संदीपा धर ने अपने दोस्त व फिल्म निर्माता साजिद नाडि़यादवाला की फिल्म ‘‘हीरोपंती’’ में भी छोटा सा किरदार निभाया. मगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही संदीपा धर को ‘‘आस्ट्रेलिया डांस थिएटर’’ द्वारा निर्मित म्यूजिकल शो ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ से जुड़ने का आफर मिला. नृत्य में पारंगत होने की वजह से उन्होने तुरंत इस आफर को स्वीकार कर लिया. इतना ही नहीं संदीपा धर ने इस इंटरनेषनल शो को करते हुए बीच बीच में छुट्टी लेकर ‘‘हीरोपंती’’की शूटिंग पूरी की थी.

पूरे दो साल तक ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ म्यूजिकल शो करते रहने के बाद वह पुनः बौलीवुड में सक्रिय हुई हैं. अब वह निर्माता विजय बंसल और निर्देशक मनोज सिद्धेष्वर तिवारी की ग्यारह मार्च को रिलीज होने वाली नई फिल्म ‘‘ग्लोबल बाबा’’ को लेकर उत्साहित हैं. वैसे संदीपा धर ‘‘ग्लोबल बाबा’’ के अलावा 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली सौरभ वर्मा निर्देशित फिल्म ‘‘सेवन आवर्स टू गोवा’’, अरबाज खान निर्मित फिल्म ‘‘पहचान’’ तथा ‘‘वायकाम 18’’ की फिल्म ‘‘गोलू गप्पू’’ में भी लीड किरदार निभा रही हैं.

संदीपा धर का मानना है कि म्यूजिकल शो ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ को लगातार दो साल करके उन्होने एक नए इतिहास का सूत्रपात किया है. इस इंटरनेशनल शो से जुड़ने वाली वह एकमात्र भारतीय अदाकारा हैं. ‘‘म्यूजिकल शो ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ की चर्चा चलने पर संदीपा धर कहती हैं-‘‘मैं मूलतः डांसर हूं. इसी वजह से मैंने अंतरराष्ट्रीय म्यूजिकल शो ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ करने के आफर को स्वीकार किया. मैं पिछले दो वर्षों से इसे कर रही हूं. इस शो में मैं मारिया का किरदार निभाती हूं, जो कि शो की मुख्य किरदार है. मारिया एक भोली भाली, निराशावादी रोमांटिक लड़की है, जिसे टोनी से प्यार हो जाता है. तब उसे पता चलता है कि वह तो दो ग्रुपों की हिंसात्मक झड़प के बीच फंस चुकी है. यह शो विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘‘रोमियो और ज्यूलिएट’’ से प्रेरित है.

संदीपा धर आगे बताती हैं-‘‘इस शो में एकमात्र मैं ही भारतीय कलाकार हूं. अन्यथा बाकी के सभी कलाकार आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया या दूसरे देशों के हैं. इस शो के लिए मुझे ज्यादातर समय विदेश में ही रहना पड़ता है. यह अंग्रेजी भाषा का शो है. गाने भी अंग्रेजी में हैं. इस शो में भारतीयता नहीं है. यह एक ब्राडवे संगीत प्रधान शो है, इसे हम अलग अलग देशों में जाकर परफार्म करते हैं. अब तक हम जापान, फिलीपीन, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित 13 देशों में सौ शो कर लिए हैं. पर जब बीच बीच में छुट्टियों में भारत आती थी, तब ‘दबंग 2’ या ‘हीरोपंती’ की. अब मैं वापस आयी हूं तो ‘ग्लोबल बाबा’ के अलावा तीन अन्य हिंदी फिल्में की हैं.’

तो क्या यह माना जाए कि आपकी प्राथमिकता फिल्म की बजाय थिएटर और यह अंतरराष्ट्रीय शो ही रहा है? इस सवाल पर संदीपा धर ने कहा-‘‘जी हां! दो साल के लिए अंतरराष्ट्रीय शो ही मेरी प्राथमिकता थी. इसकी मूल वजह यह थी कि मैंने इस शो के लिए दो साल का बांड साइन किया था. इस शो को करने के अलावा मैं नृत्य की पढ़ाई भी कर रही थी. इसलिए दो साल तक फिल्म मेरे लिए दूसरी प्राथमिकता थी. मगर अब फिल्म पहली प्राथमिकता हो गयी है. अब म्यूजिकल शो दूसरी प्राथमिकता बन गया है. अभी तीन सप्ताह तक स्पेन में इस शो को परफार्म करने के बाद वापस लौटी हूं.’’

‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ को मिले रिस्पांस के सवाल पर संदीपा धर ने  कहा-‘‘कमाल का रिस्पांस मिलता है. खासकर यूरोप में कला, संगीत आदि को बहुत ज्यादा इज्जत दी जाती है. वहां के लोग कलाकारों की पूजा करते हैं. इसलिए हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. वह लोग इस तरह के शो काफी पसंद करते हैं. यह काफी मनोरंजक शो है. इसलिए भी लोग पसंद करते हैं. विदेशों में ब्राडवे काफी लोकप्रिय रहा है. यह कई वर्षों से चल रहा है. यह शेक्सपियर का नाटक है. विदेशियों को ब्राडवे, संगीत, थिएटर में ज्यादा रूचि है.’’

जब संदीपा धर से पूछा गया कि क्या यह माना जाए कि इस शो की वजह से फिल्मों के आफर आसानी से मिल रहे हैं? तो संदीपा ने कहा-‘‘इस शो को करने से एक कलाकार के तौर पर मैं ग्रो कर रही हूं, जिसका फायदा फिल्मों में अभिनय करते समय मुझे मिलता है. मेरे फिल्मों में अभिनय करने से शो को भी फायदा मिलता है. इसके अलावा हमें इतना एक्सपोजर मिलता है कि चीजों को देखने का नजरिया बदल जाता है. तो यह दोनो चीजें एक दूसरे की मदद करते है. मैं एक हिंदी फिल्म कलाकार हूं, तो यह बात अंतरराष्ट्रीय शो को फायदा पहुंचाता है. क्योंकि उनके बीच बौलीवुड का क्रेज बहुत है. अब तो पूरे विश्व में बालीवुड की धूम है.’’

फिल्म ‘‘ग्लोबल बाबा’’ में संदीपा धर खोजी टीवी पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी, जो कि ढोंगी बाबा का पर्दाफाश करती हैं. जबकि फिल्म ‘‘सेवन आवर्स टू गो’’ में वह पुलिस अफसर के किरदार में है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...