बौलीवुड में हर इंसान को सफलता पाने के लिए लंबा व कठिन संघर्ष करना पड़ता है. इससे मूलतः कश्मीर पंडित संदीपा धर भी अछूती नहीं है. नृत्य में महारत रखने वाली संदीपा धर ने 2010 में ‘राजश्री प्रोडक्शन’ की फिल्म ‘‘इसी लाइफ में’’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी. पर उन्हे सफलता नहीं मिली. 2012 में उन्हे सलमान खान के साथ फिल्म ‘‘दबंग 2’’ में छोटे से किरदार से संतोष करना पड़ा. इसके बाद संदीपा धर ने अपने दोस्त व फिल्म निर्माता साजिद नाडि़यादवाला की फिल्म ‘‘हीरोपंती’’ में भी छोटा सा किरदार निभाया. मगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही संदीपा धर को ‘‘आस्ट्रेलिया डांस थिएटर’’ द्वारा निर्मित म्यूजिकल शो ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ से जुड़ने का आफर मिला. नृत्य में पारंगत होने की वजह से उन्होने तुरंत इस आफर को स्वीकार कर लिया. इतना ही नहीं संदीपा धर ने इस इंटरनेषनल शो को करते हुए बीच बीच में छुट्टी लेकर ‘‘हीरोपंती’’की शूटिंग पूरी की थी.

पूरे दो साल तक ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ म्यूजिकल शो करते रहने के बाद वह पुनः बौलीवुड में सक्रिय हुई हैं. अब वह निर्माता विजय बंसल और निर्देशक मनोज सिद्धेष्वर तिवारी की ग्यारह मार्च को रिलीज होने वाली नई फिल्म ‘‘ग्लोबल बाबा’’ को लेकर उत्साहित हैं. वैसे संदीपा धर ‘‘ग्लोबल बाबा’’ के अलावा 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली सौरभ वर्मा निर्देशित फिल्म ‘‘सेवन आवर्स टू गोवा’’, अरबाज खान निर्मित फिल्म ‘‘पहचान’’ तथा ‘‘वायकाम 18’’ की फिल्म ‘‘गोलू गप्पू’’ में भी लीड किरदार निभा रही हैं.

संदीपा धर का मानना है कि म्यूजिकल शो ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ को लगातार दो साल करके उन्होने एक नए इतिहास का सूत्रपात किया है. इस इंटरनेशनल शो से जुड़ने वाली वह एकमात्र भारतीय अदाकारा हैं. ‘‘म्यूजिकल शो ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’ की चर्चा चलने पर संदीपा धर कहती हैं-‘‘मैं मूलतः डांसर हूं. इसी वजह से मैंने अंतरराष्ट्रीय म्यूजिकल शो ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ करने के आफर को स्वीकार किया. मैं पिछले दो वर्षों से इसे कर रही हूं. इस शो में मैं मारिया का किरदार निभाती हूं, जो कि शो की मुख्य किरदार है. मारिया एक भोली भाली, निराशावादी रोमांटिक लड़की है, जिसे टोनी से प्यार हो जाता है. तब उसे पता चलता है कि वह तो दो ग्रुपों की हिंसात्मक झड़प के बीच फंस चुकी है. यह शो विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘‘रोमियो और ज्यूलिएट’’ से प्रेरित है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...