साउथ इंडियन फिल्मों की चर्चित अदाकारा अमाला पौल पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक बिजनेसमैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई थीं. उनके इस कदम की सभी तारीफ कर रहे थे.

वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने इस मामले में एक और बयान दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, ‘यह हर महिला का कर्तव्य है कि वह खुद के लिए खड़ी हों’. अमाला ने ट्वीट कर कहा, ‘वह मुझे एक मांस के लोथड़े की तरह बेच देना चाहता था. उसकी हिम्मत ने मुझे डरा दिया था. उसके अस्तित्व ने मुझे बीमार कर दिया था’.

अमाला साउथ की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने पिछले दिनों खुद के साथ हुए यौन शोषण के एक मामले की वजह से चर्चा बटोरी थी. वहीं अमाला के इस कदम की तारीफ सभी कर रहे हैं. इस मामले में अमाला के सपोर्ट में तमिलनाडू के चर्चित निर्माता और एक्टर विशाल ने भी ट्विटर पर उनकी तारीफ की.

इसके जवाब में अमाला ने ट्विटर पर #MeToo के साथ लिखा, ‘धन्यवाद विशाल मेरे साथ खड़े रहने के लिए और बताने के लिए कि मुझे इसे जाने नहीं देना चाहिए, और मैंने नहीं जाने दिया. अब मुझे लगता है कि यह हर औरत का कर्तव्य है कि वह उन्हें इस तरह नहीं जाने दें और खुद के लिए खड़ी हों. वह मुझे मांस के लोथड़े के समान बेचने को तैयार था.

entertainment

इससे पहले एक्टर और निर्माता विशाल ने अमाला के लिए ट्वीट कर कहा, ‘तुम्हारा ये कदम वाकई काबिल-ए-तारीफ है. हाल ही के इस वाक्ये ने तुम्हारी बोल्डनेस को दिखाया है. यौन उत्पीड़न के किसी मामले में इस तरह सामने आने के लिए काफी हिम्मत चाहिए. विशाल ने यहां पुलिस विभाग के एक्शन की भी तारीफ की. उनका मानना था कि इस मामले से आरोपी कुछ सीखेगा’.

बता दें अमाला ने कुछ समय पहले एक आदमी के खिलाफ यौन उत्पीड़न से जुड़ा एक मामला दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि डांस रिहर्सल के दौरान उनके साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. उन्होंने कहा कि वह आदमी उनके अकेले में बात करने की कोशिश कर रहा था जिसकी वजह से वह काफी असहज महसूस कर रही थीं. वह उनके मलेशिया के इवेंट के बारे में भी सब जानता था. इसी वजह से अमाला ने उस आदमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

VIDEO : रोज के खाने में स्वाद जगा देंगे ये 10 टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...