टीवी क्वीन एकता कपूर की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के टौप प्रोड्यूसर्स में होती है. दो दशक से भी ज्यादा वक्त में कई टीवी शोज का निर्माण कर चुकी 42 साल की एकता ने, कई बौलीवुड फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं. दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर इनदिनों काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें अपना वैलेंटाइन मिल चुका है.
एकता ने इंस्टाग्राम पर अपने वैलेंटाइन की तस्वीरें भी साझा की हैं, इन फोटो में उनके वैलेंटाइन हाथों में फूल लिए नजर आ रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर के भतीजे लक्ष्य कपूर हैं. डेढ़ साल के हो चुके लक्ष्य को एकता अपना वैलेंटाइन बता रही हैं.
मालूम हो कि लक्ष्य अभिनेता तुषार कपूर के बेटे हैं, जिनका जन्म जून 2016 को सेरोगेसी के जरिए हुआ था. एकता अक्सर इंस्टाग्राम पर लक्ष्य की तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता साल 1995 से इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'पवित्र रिश्ता', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'नागिन' जैसे टीवी शो का निर्माण किया है.
बौलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में एकता ने फिल्म ''क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता'' से कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में ''कुछ तो है'' और “कृष्णा काटेज'' में काम किया. इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म ''शूटआउट एट लोखंडवाला'' की को-प्रोड्यूसर रहीं.