औटो एक्सपो 2018 (Auto Expo 2018) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बार औटो एक्सपो में 51 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में फिल्मी और खेल जगत के बड़े सितारे भी शामिल होंगे. इस एक्सपो में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, जौन अब्राहम और तापसी पन्नू जैसे बड़े सितारे भी अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. इस बार 7 और 8 फरवरी को 24 नई कारों और टू व्हीलर को प्रदर्शित किया जाएगा. होंडा मोटरसाइकिल की तरफ से इस बार 11 टू-व्हीलर लौन्च करने का ऐलान किया गया है.
स्कूटर 125 CC का होगा यामहा का स्कूटर
वहीं महिंद्रा ने इस बार के औटो एक्सपो में 6 वाहन लौन्च करने का ऐलान किया है. टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी यामहा इस बार वाहनों के मेले में एकदम नया स्कूटर लौन्च करने की तैयारी कर रही है. यामहा का स्कूटर 125 CC का होगा. इस स्कूटर का नाम यामाहा नोजा ग्रांडे (Yamaha Nozza Grande) होगा. इस स्कूटर को पहले से साउथ ईस्ट एशिया के बाजारों में बेचा जा रहा है. यामहा के इस स्कूटर को भारत में टेस्टिंग के दौरान भी स्पौट किया गया था.
8 bhp पावर वाला है स्कूटर
यामाहा के नोजा ग्रांडे में 124cc का SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8 bhp पावर और 9.7 Nm पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. पिछले कुछ समय में टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां स्कूटर सेग्मेंट में काफी दिलचस्पी ले रही हैं. पिछले दिनों जापानी कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था. यामहा के नए स्कूटर का मुकाबला होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा ग्राजिया और सुजुकी ऐक्सेस से होगा.
वियतनाम में पहले से ही बिक रहा
यह स्कूटर वियतनाम में पहले से ही बिक रहा है. वहां पवर नोजा ग्रांडे में फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला इंजन है. इसमें 12-इंच के अलौय व्हील्स के साथ अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया गया है. उम्मीद है कि यामहा इसे औटो एक्सपो 2018 में शोकेस करने के साथ अगले कुछ महीनों में इसे भारतीय बाजर में लौन्च करेगी. कुछ मीडिया रिपोर्टस में यह दावा भी किया जा रहा है कि भारत में लौन्च होने वाला नोजा ग्रांडे 110 सीसी का होगा.
वहीं इन सबके बीच रिवर्स गियर वाला स्कूटर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस बार के औटो एक्सपो में गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो लौन्च करेगी. इस स्कूटर की खासियत यह होगी कि इसमें रिवर्स गियर होगा.
स्कूटर में 2.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर
कंपनी के CEO और सह संस्थापक प्रवीण खरब के अनुसार फ्लो (Flow) नाम से आने वाले ई-स्कूटर में 2.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. कंपनी का दावा है कि यह मोटर 150 किग्रा तक वजन उठाने में सक्षम है. स्कूटर की खास बात ‘जियो फैंसिंग’ फीचर है, जो ऐप की मदद से काम करेगा. इस फीचर की मदद से स्कूटर को सुरक्षित रास्ते पर चलाया जा सकता है. इस ऐप से स्कूटर को चलाने का दायरा फिक्स करने के बाद यदि यह उससे बाहर जाएगा तो स्कूटर का इंजन औटोमेटिक बंद हो जाएगा.
60 हजार रुपए हो सकती है कीमत
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर दो घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके बाद यह 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी. इस स्कूटर में यूज की गई 2.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर 100 rpm पर 90 Nm टार्क जेनरेट करती है. अभी इस स्कूटर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद है कि स्कूटर की कीमत करीब 60 हजार रुपए होगी.
ये हैं फीचर्स
फ्लो (Flow) स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स गियर मिलेगा. यह किस तरह काम करेगा और यूजर के लिए कितना यूजफुल होगा, यह तो राइडिंग टेस्ट के बाद ही कहा जा सकता है. इसके अलावा, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, LED डिजिटल मीटर, LED लाइट्स मिलेंगे. ऐप की मदद से यूजर इस स्कूटर को ट्रैक भी कर सकेंगे.
सरकार का ई-व्हीकल पर जोर
गौरतलब है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच सरकार भी ई-व्हीकल पर जोर दे रही है. इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियां अपने ई-स्कूटर लौन्च करने की घोषणा कर चुकी है. दिसंबर में ही जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा (okinawa) ने अपने ई-स्कूटर ‘प्रेज’ को लौन्च किया था. ओकिनावा के ‘प्रेज’ में 1000 वौट की दमदार मोटर लगाई गई है. यह मोटर 3.35 bhp की पावर पैदा करती है.
कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह एक बार में 175 से 200 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार इसे सड़क पर आप 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं. फुल चार्ज होने में इसे 2 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का औनरोड दाम करीब 66,000 रुपए है.
VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.