आमतौर पर लोग अपनी कमियों को सोशल मीडिया पर छिपाते हैं. ढेर सारे फिल्टर और फोटोशौप की मदद से वह खुद को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाते हैं. बौलीवुड अभिनेत्रियों को भी अक्सर अपने बौडी टाइप और फिगर के चलते खासतौर पर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ता है.
लेकिन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी कमियां छिपाने से बिल्कुल नहीं डरती हैं, इसका अंदाजा आप उनकी लेटेस्ट तस्वीर से लगा सकते हैं. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट की जिसमें वो सन ग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्लैक रंग के क्रौप टौप को डैनिम जैकेट के साथ कैरी किया है.
इस तस्वीर में यूं तो परिणीति काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इस तस्वीर में उनकी कमर के स्ट्रैच मार्क्स दिख रहे हैं. परिणीति की इस तस्वीर को लोगों के मिक्स रिएक्शन मिले हैं. जहां कुछ फैंस इसे एक साहसिक कदम बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. लेकिन परिणीति चोपड़ा ने जिस अंदाज में अपने स्ट्रैच मार्क्स को फ्लौट किया है वो वाकई काबिले तारीफ है.
अपने स्ट्रेच मार्क्स छिपाने की जगह दिखाने पर फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. तेजी से वायरल हो रही परिणीति चोपड़ा की इस तस्वीर को एक दिन में 6 लाख से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब परिणीति चोपड़ा को फैंस या सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आलोचना का समाना करना पड़ रहा है. इससे पहले वो अपने मोटापे के लिए भी आलोचनाओं का शिकार चुकी हैं. साल 2011 में फिल्म ”लेडीज वर्सेस रिकी बहल” से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली परिणीति ने कुल 9 फिल्मों में काम किया है. शुरूआत में परिणीति को अपने मोटापे और ड्रैसिंग सेंस की वजह से काफी आलोचनाओं का समाना करना पड़ा था जिसके बाद परिणीति ने फिल्म ‘किल दिल (2014)’ के बाद परफेक्ट और फिट बौडी पाने के लिए 3 साल का ब्रेक लिया था.
दरअसल, परिणीति अपने वजन और मोटापे को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रही हैं. इस वजह से उन्होंने वजन घटाने के लिए इलाज शुरू किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति ने आस्ट्रिया में डीटौक्स का सहारा लेकर वजन घटाया.
बता दें कि आखिरी बार फिल्म ‘गोलमाल 4 (2017)’ में नजर आईं परिणीति जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘केसरी’ और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में दिखाई देंगी.