संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावत” को लेकर आ रही खबरों की वजह से बौक्स औफिस पर जैसे घमासान सा मच गया है. कहा जा रहा है कि “पद्मावत” 25 जनवरी को रिलीज होगी. जिसकी वजह से फिल्म निर्माता नफा-नुकसान का आंकलन करते हुए अपनी फिल्मों की रिलीज आगे-पीछे कर रहे हैं. “पद्मावत” से जुड़ी इस खबर का असर अनुष्का शर्मा की “परी” पर भी पड़ा है. इसके कारण फिल्म “परी” की रिलीज डेट एक महीना आगे खिसका दी गयी है.

अनुष्का शर्मा आनंद एल राय की फिल्म जीरो के साथ अपनी तीसरी होम प्रोडक्शन फिल्म “परी” की रिलीज पर भी काम कर रही हैं. ये फिल्म पहले 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. अनुष्का ने ये तारीख बड़े सोच-विचारकर रखी थी, क्योंकि इस दिन कोई बड़ी फिल्म मुकाबले में नहीं थी. मगर, “पद्मावत” की रिलीज 25 जनवरी तय होने से अनुष्का की योजनाओं को ठेस लगी है, क्योंकि “पद्मावत” से बचने के लिए कई फिल्मों के लाइन-अप्स डगमगा गये हैं.

25 तारीख को पहले सिर्फ “पैडमैन” और “अय्यारी” रिलीज हो रही थीं. ऐसे में “पद्मावत” के आते ही सबसे पहले “अय्यारी” ने जगह छोड़ी. बता दें कि “अय्यारी” के निर्देशक नीरज पांडे हैं. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल्स में हैं. निर्माताओं का मानना था कि दो बड़ी फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. लिहाजा “अय्यारी” को वे 9 फरवरी की तारीख पर ले गये. वहीं अक्षय कुमार की “पैडमैन” अपने ही समय पर रिलीज होगी.

“अय्यारी” के सामने “परी” को टिकना थोड़ा मुश्किल होता, लिहाजा एक समझदार निर्माता की तरह अनुष्का ने अपनी फिल्म की रिलीज एक महीना आगे खिसका दी. “परी” अब 2 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होगी, यानि जब देश में गुलाल उड़ेगा, तब “परी” लोगों के चेहरे का रंग उड़ाएगी, क्योंकि ये साइकोलौजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हौरर का जबर्दस्त तड़का है.

अनुष्का ने अपनी अगली फिल्म ‘परी’ का मोशन पिक्चर भी शेयर किया है, जो काफी दमदार है. अनुष्का ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है- दोस्तों मधुर स्वप्न में खो जाइए.

इस विडियो का टाइटल ‘होली विद परी’ यानी परी के साथ होली दिया गया है. यह पोस्टर काफी मजेदार और थ्रिल से भरा नजर आ रहा है. जिसे देखकर उनके फैन्स की बेचैनी और बढ़ जाएगी. फिल्म की कहानी एक परी की है, जो इंसानों की दुनिया में फंस जाती है. वैसे कहानी क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. प्रोसित राय निर्देशित परी में अनुष्का के साथ बंगाली सिनेमा के जाने-माने एक्टर परमब्रत चैटर्जी लीड रोल में हैं. इससे पहले अनुष्का ‘एनएच 10’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्में प्रड्यूस कर चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...