फिल्म ‘रेस 3’ के सेट पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक व्यक्ति हाथों में हथियार लिए वहां पहुंच गया. सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग बुधवार को मुंबई के फिल्म सिटी में हो रही थी. तभी पुलिस ने भांपा कि एक्टर सलमान खान की जान को खतरा है. इसके चलते शूटिंग को तुरंत कैंसल कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर सलमान खान को सुरक्षित घेरे में रखा गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फिल्म सिटी में ‘रेस 3′ के सेट पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने सलमान खान और प्रोड्यूसर रमेश तुरानी को कहा कि शूट कैंसल करना होगा. जितनी जल्दी हो सके सलमान को घर सुरक्षित छोड़ना होगा. इसके चलते सलमान 6 पुलिस वालों सहित एक अन्य गाड़ी में बैठे और सुरक्षित घर पहुंचाए गए.’
सलमान खान की सुरक्षा में इस वक्त पुलिस तैनात है. बता दें, राजस्थान के गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई ने बौलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी. लौरेंस को शुक्रवार 5 जनवरी को कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. छात्र नेता से गैंगस्टर बने लौरेंस पर हत्या का प्रयास, वसूली और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. फरीदकोट पुलिस ने उसे 5 मार्च, 2015 को गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि लौरेंस बिश्नोई ने वर्ष 1998 में काले हिरण का शिकार करने को लेकर सलमान खान को धमकी दी.
Inke Aane se Race 3 ka cast aur ho gaya jhakas @anilskapoor @RameshTaurani #Race3
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे