भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को खेले गए मोहाली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया. यह वनडे में उनका तीसरा दोहरा शतक था. रोहित ने मैदान पर खेली गई अपनी इस पारी को अपनी पत्नी रितिका के नाम किया. दरअसल, बुधवार को जिस दिन रोहित ने यह कारनामा किया उस दिन ही उनकी शादी की सालगिरह थी.

मैच खत्म होने के बाद जब रोहित अपनी पत्नी रितिका से मिले तो नजारा देखने लायक था. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. इसकी वजह शायद यही है कि रोहित की तरफ से रितिका के लिए इससे बड़ा तोहफा नहीं हो सकता था.

मैदान पर अपनी पत्नी के आंखों में आंसू देखकर रोहित खुद को रोक न सकें और उन्होंने कुछ ही समय बाद रीतिका की हंसी वाली फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. और लिखा कि देखो, ये हंस रही है अब. रोहित का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसके बाद से ही रोहित का ये पोस्ट वायरल होने लगा.

दरअसल, मैच के दौरान जब रोहित डबल सेंचुरी के करीब पहुंच गए तो रीतिका काफी चिंतित थीं और बेसब्री से उनके दोहरे शतक का मारने का इंतजार कर रही थीं. इसी के साथ जैसे ही रोहित ने दोहरा शतक जड़ा वैसे ही उनकी पत्नी की आंखों से आंसू छलक उठे. रीतिका की खुशी और उनकी आंखो से छलक रहे आंसू कैमरे में भी कैद हो गए थे.

अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा, कि ‘आज बहुत ही शानदार दिन था. मुझे खुशी है कि इस खास दिन पर रीतिका यहां थी. मैं जानता हूं कि उसे मेरी तरफ ये यह खास तोहफा बेहद पसंद आया. वह हमेशा से ही मेरा मजबूत पक्ष रही है. खेलों में आप काफी तनाव से गुजरते हो और ऐसे में उनका साथ होना बेहद ही दरूरी होता है. यह हमारी दूसरी सालगिरह है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हमने जीत दर्ज की.

मालूम हो कि मोहाली में खेले जा रहे दूसरे वनडे में रोहित ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में कुल 13 चौके और 12 छक्के जड़े. रोहित की ही पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 392 रन बनाए.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रीतिका से शादी की थी. रीतिका और रोहित दोनों एक दूसरे को शादी से लगभग 6 साल पहले से जानते थे. रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं. रोहित ने रीतिका को प्रपोज करने का फैसला किया जिसके लिए उन्होंने बिलकुल अलग तरीका अपनाया. रोहित रीतिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में लेकर गए जहां उन्होंने 11 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट खेला था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...