भारतीय कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा परिणय सूत्र में बंध गए हैं. इटली के टस्कनी के आलीशान होटल बोर्गो फिनोशिएटो होटल में दोनों ने शादी की.

सोमवार देर रात फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए थे. लेकिन शादी के बाद दोनों की क्या प्लानिंग है, इसका खुलासा भी हो गया है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट पर इसका ऐलान किया है, तरण ने लिखा, “विराट और अनुष्का अब साउथ अफ्रीका जाएंगे, जहां विराट आगामी सीरीज की तैयारी करेंगे और अनुष्का उनके साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी. अनुष्का जनवरी के पहले हफ्ते में वापस आएंगी और शाहरुख खान के साथ मुंबई में आनंद एल राय की फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग करेंगी.

गौरतलब है कि इस जोड़े ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ साझा किया और सभी को धन्यवाद कहा. कोहली और अनुष्का ने वरमाला की तस्वीर शेयर कर लिखा दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया.

हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद. शादी के बाद अब ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी होने वाला है. उनका रिशेप्शन कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दोनों की शादी देश से दूर इटली के गांव मिलान में बेहद प्राइवेट तरीके से संपन्न हुई लेकिन अब ग्रांड पार्टी का आयोजन भी होने वाला है. हाल ही दोनों का रिशेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर आया है.

21 दिसंबर को दिल्ली में दोनों की शादी का ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा वहीं 26 दिसंबर को क्रिकेटर्स और बौलीवुड स्टार्स के लिए अलग से मुंबई में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. जहां पर तमाम बौलीवुड हस्तियां और क्रिकेटर्स शिरकत करेंगे. दोनों की शादी का क्रिकेट और बौलीवुड लवर्स को लंबे समय से इंतजार था.

आपको बता दें कि जिस होटल में विराट अनुष्का ने शादी की है, वह क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान तकरीबन 94 लाख रुपए प्रति हफ्ते की दर से फीस चार्ज करता है. इस दौरान यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा होटल बन जाता है. इसका मतलब है कि बोर्गो फिनोशिएटो होटल की एक रात की फीस लगभग 13 लाख पचास हजार रुपए है. इस होटल में तकरीबन 22 बेडरूम और सुइट हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...