नोटबंदी को सरकार की बड़ी भूल बताकर हाल ही में विवादों में आएं फिल्मी दुनिया के मशहूर खलनायक प्रकाश राज तीखे कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वे आए दिन समाज से जुड़े हर मुद्दे पर कमेंट करते रहते हैं और उनसे हंगामा हो जाता है.
अब एक बार फिर प्रकाश राज ट्विटर पर एक्टिव हुए हैं और उन्होंने फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले ऐक्टर्स पर तंज कसा है.
An open letter to the press club bengaluru …. and @ANI …what was said and what was not said.. thank you pic.twitter.com/fbCT3vjGlj
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 12, 2017
प्रकाश राज ने राजनीति में आने वाले फिल्म स्टार्स पर को निशाना बनाते हुए कहा, अभिनेता से नेता बनना हमारे देश के लिए त्रासदी है. एक्टर्स को सिर्फ इसलिए राजनीति में नहीं जाना चाहिए कि वे पौपुलर हैं. उनका कहना है कि देश जिन मुद्दों का सामना कर रहा है, कलाकारों को उसके प्रति स्पष्ट नजरिए के साथ आना चाहिए और लोगों का भरोसा जीतना चाहिए.
Film actors becoming leaders is a disaster for my country: Actor Prakash Raj in Bengaluru pic.twitter.com/zYFEgiu49N
— ANI (@ANI) November 12, 2017
प्रकाश राज ने यह भी कहा कि प्रशंसकों को बतौर प्रशंसक नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में वोट देना चाहिए.
रविवार को बेंगलुरु में फिल्म अभिनेता ने पौलिटिक्स ज्वाइन करने के सवाल पर कहा, ‘मैं कोई राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा. मुझे अभिनेताओं का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना अच्छा नहीं लगता क्योंकि वे अभिनेता हैं और उनके फैन्स होते हैं. उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए.
I’m not joining any political party. I don’t like actors joining politics because they are actors & have fans. They should always stay aware about their responsibility towards them: Prakash Raj in Bengaluru pic.twitter.com/CCmECJgycE
— ANI (@ANI) November 12, 2017
प्रकाश राज ने सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता किसी को अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए सिनेमा हाल में खड़े होने की जरूरत है.
Film actors becoming leaders is a disaster for my country: Actor Prakash Raj in Bengaluru pic.twitter.com/zYFEgiu49N
— ANI (@ANI) November 12, 2017
गौरतलब है साउथ और बौलीवुड दोनों ही जगह समान रूप से पौपुलर हैं और वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं. वो आएं दिन समाज से जुड़े मुद्दों पर खुलकर सामनें आते हैं और अपने विचार रखते हैं. उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में भी अपने विचार खुलकर रखे थे. ऐसे में जब सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हसन के भी राजनीति में कदम रखने की चर्चा हो रही है, तब प्रकाश राज का यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से उनपर निशाना ही निशाना साध रहा है.