एक्टिंग से राइटिंग की ओर बढ़ीं ट्विंकल खन्ना को अक्सर उनकी किताबों के लिए तारीफें मिलती रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी उनकी किताबों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, पर इस बार मामला कुछ और है.
दरअसल, इस बार ‘मिस फनी बोन्स’ किताब के कंटेंट के लिए नहीं, बल्कि किताबों पर बैठने के लिए ट्रोल हुई हैं. जी हां, मंगलवार को अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में वह किताबों के ढेर पर पजामा पहन कर बैठी नजर आ रही हैं.
उनका यह फोटो, फैशन मैगजीन के लिए कराए गए एक फोटोशूट का हिस्सा है. जिसमें ट्विंकल खन्ना किताबों पर तो बैठी हैं पर उनका पैर एक स्टूल पर रखा हुआ है, जिसे लोगों ने किताबों का ही ढेर समझ लिया है. ऐसे में लोगों ने किताबों पर पैर रखे जाने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया और कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाईं.
Looking perfect gorgeous hot beautiful but foot on books?? Who else’s will respect books if not a writer.
— Farwa Shahzad (@farwashahzad) October 24, 2017
In India we treat books as Maa Saraswati & your sitting on books also keeping your feet on it. being yourself a writer pls respect the books
— Ranjit Gaonkar (@ranjit0723) October 24, 2017
Books are Saraswati ‘s symbol in our culture. For Saraswati puja, we worship our books. I usually like your pics, but not this.
— Punam Dharkar (@punamdharkar) October 25, 2017
How could you make her pose sitting ON the books @VOGUEindia ?
— Chetna Bhatnagar (@chetmots) October 24, 2017
How could you make her pose sitting ON the books @VOGUEindia ?
— Chetna Bhatnagar (@chetmots) October 24, 2017
कुछ लोगों ने इस फोटो पर अपना गुस्सा जताते हुए कमेंट किया कि, ‘किताबों पर जूतों के साथ बैठने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए.’
ट्रोल होने के बाद ट्विंकल ने लोगों के सामने अपनी बात रखते हुए ट्रोलर्स से कहा कि उनका पैर किताब पर नहीं बल्कि एक स्टूल पर रखा हुआ है.
ट्विंकल ने इसपर अपनी सफाई देते हुए लिखा, ‘आसानी से क्रोधित हो जाने वाले लोगों के लिए- मेरा पैर किताबों पर नहीं बल्कि एक स्टूल पर रखा है, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि धूल किताब के कवर पर लगे. इसके अलावा मुझे किताबों पर बैठने, उनके पास सोने और यहां तक की बाथरूम में पढ़ने के लिए उनका ढेर लगाने से भी कोई समस्या नहीं है. बुद्धि के देवता आपके पास तब आएंगे जब आप उन्हें पढ़ेंगे, न कि उनकी पूजा करेंगे. इस किताबी कीड़े की तरफ से आपको खूब सारी खुशियां और प्यार.’
बता दें कि ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘बादशाह’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली ट्विंकल खन्ना ‘मिसेस फनी बोन्स’ और ‘द लिजेंड आफ लक्ष्मी प्रसाद’ नाम की किताबें लिख चुकी हैं. वह जल्द ही अपनी पहली प्रोड्यूज फिल्म ‘पेडमैन’ लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में उनके पति अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी. जिसका निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं.