देश में जब हर तरफ दीवाली का माहौल हो और उसकी धूम मची हो. तब ऐसे में भला बौलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. पिछले दिनों शाहरूख खान, सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा, अक्षय कुमार, डिजाइनर अबु जानी सहित बौलीवुड जगत के कई सितारे ने दीवाली की पार्टी दी, जिसमें फिल्‍मों और टीवी के कई सितारे शामिल हुए. बौलीवुड के बाकी सितारों की तरह  टीवी सीरियल क्‍वीन एकता कपूर ने भी अपने घर में दीवाली की पार्टी रखी. फिल्‍मी दुनिया के सुपरस्‍टार्स से लेकर टीवी की दुनिया के दिग्‍गज, सब यहां एक साथ सज-धज के और टशन में नजर आए.

ज्‍यादातर सितारे यहां जोड़ियों में आए तो वहीं पिछले कुछ दिनों से ब्रेकअप की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्ट की कथित जोड़ी यहां अलग पहुंचीं. इसके अलावा एकता कपूर की इस पार्टी में अक्षय कुमार और उनकी पत्‍नी ट्विंकल खन्ना, श्रीदेवी, सोनम कपूर, करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन, सोनाक्षी सिंहा जैसे कई बौलीवुड सितारे पहुंचे. तो वहीं इस पार्टी में दिव्‍यांका त्रिपाठी, मोना कपूर, साक्षी तंवर, रक्षंधा खान क्रिस्‍टल डीसूजा जैसे कई टीवी स्‍टार्स भी शामिल हुए.

एकता कूपर की इस पार्टी में पहुंची फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की पूरी टीम.

अक्षय कुमार अपनी पत्‍नी ट्विंकल और बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ.

कुछ इस अंदाज में पहुंचे सुशांत, कृति सेनन और सारा अली खान.

दिव्‍यांका त्रिपाठी पति विवेक दहिया और शब्‍बीर आहलुवालिया अपनी अपनी पत्‍नी के साथ पहुंचे.

बहन एकता कपूर की दीवाली पार्टी में खास अंदाज में दिखे तुषार कपूर.

श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ, अनिल कपूर, हेमा मालिनी.

दीवाली पार्टी में राकेश रोशन व रिषि कपूर.

शिल्‍पा सक्‍लानी और उनके पति अपूर्व अग्निहोत्री.

ईशा देओल अपने पति भरत तख्‍तानी के साथ तो वहीं संजय दत्त और पत्‍नी मान्‍यता ब्‍लैक ड्रेस में नजर आईं.

टीवी का जानामाना नाम मोना कपूर, अदा खान, रक्षंधा खान और साक्षी तंवर.

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के बेटे लव और कुश.

बता दें कि एकता कपूर टीवी और फिल्‍म, दोनों इंडस्‍ट्री में काफी सक्रीय हैं और टीवी के कई सीरियल्‍स प्रोड्यूज करने के साथ ही ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’, जैसी कई फिल्‍मों का प्रोडक्‍शन भी कर चुकी हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...