रेखा यानी बीते 4 दशकों से खूबसूरती, अदब, अदा और अदायगी का दूसरा नाम. उम्र के सभी परिमाण ठुकरा चुकीं बौलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं.
1966 में तेलगु फिल्म रंगुलारत्नम में एक बाल-कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेखा के फिल्मी दुनिया का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा.
आपको बता दें कि अपने फिल्मी करियर के शुरूआती दौर में रेखा एक सांवली और मोटी हीरोइन ही थीं. लेकिन साल 1976 कुछ अलग था. ये वो समय था जब रेखा ने अपने लुक्स को बदलने की ठानी. उन्होनें अपनी हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के साथ साथ अपने शरीर पर जमे फैट के साथ भी जंग लड़नी शुरु कर दी. रेखा को जानने वाले बताते हैं कि अपने पेट के हिस्से को कम करने के लिए वो पूरे जी जान से पसीना बहाती थी. वो इतनी मेहनत करने लगी थी की उन्हें जानने वालों को हैरानी हो रही थी. 1970 में जब योगा का नाम लोगों ने ठीक से सुना नहीं था तब रेखा ने योगा और जीतोड़ वर्जिश से लगभग 30 किलो वजन घटा लिया था. कभी लाइनर ना लगा सकने वाली एक लड़की अब मेकअप दादा से अपने लुक्स पर बात करने लगी थी.
अपने अन्दर आए इन बदलावों का श्रेय रेखा अमिताभ बच्चन को देती हैं. हालांकि अमिताभ बच्चन ने आज तक इस बात पर आधिकारिक कमेंट नहीं किया है, वो हमेशा बिना रेखा का नाम लिए इस बात का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ‘वो’ अगर ऐसा कहती हैं तो हम उनके आभारी हैं लेकिन इसमें हमारा कोई योगदान नहीं है.
रील के साथ उनकी रियल लाइफ में भी कई हादसे हुए. विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ उनकी अधूरी प्रेम कहानी का सिलसिला काफी चर्चित रहा. रिलेशनशिप से इतर अगर बात करें तो इसमें कोई संदेह नहीं कि रेखा एक जबरदस्त अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रेखा की पहली हिंदी फिल्म साल 1970 में आई ‘सावन भादो’ थी.
रेखा ने अपने करियर में कुछ ऐसे बेहतरीन गीत दिए हैं, जिनपर हर मौके और हर माहौल में डांस किया जा सकता है. देखिए और सुनिए वो गाने जो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देंगे.
गुम है किसी के प्यार में (रामपुर का लक्ष्मण 1972)
1972 में रणधीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामपुर का लक्ष्मण’ फिल्म से रेखा को पहचान मिली. इस फिल्म में फिल्माएं गये इस गाने के वीडियो में रेखा को रणधीर कपूर के साथ देखकर ही इस बात का अंदाजा हो जाता है कि यह रोमांटिक गाना किसी भी नए प्यार की सुगबुगाहट के बीच सूना जा सकता है और इसपर थिरकते हुए अपना प्यार जताया जा सकता है.
आई करके श्रृंगार (दो अनजाने 1976)
इस ड्रामा-थ्रिलर में रेखा के साथ अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती थे. इस फिल्म में रेखा की यह स्टेज परफारमेंस उनके शानदार डांस का नमूना है.
सलाम-ए-इश्क मेरी जान (मुकद्दर का सिकंदर 1978)
इस फिल्म में रेखा का परफार्म किया हुआ मुजरा ‘सलाम-ए-इश्क’ इतना हिट हुआ कि ये आज भी लोगों को जुबानी याद है. रेखा और अमिताभ की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद किया गया था.
परदेसिया ये सच है पिया (मिस्टर नटवरलाल 1979)
इस गाने का ओरिजिनल वर्जन ही इतना बड़ा हिट था कि इसके बाद रीमिक्स भी बने. अमिताभ और रेखा की आपसी केमिस्ट्री इस गाने में साफ झलक रही थी.
दिल चीज क्या है (उमराव जान 1981)
रेखा की सबसे शानदार फिल्मों में से एक उमराव जान उनके गानों और डांस के लिए भी जानी जाती है.
आंखों की मस्ती के (उमराव जान 1981)
रेखा की खूबसूरती इस फिल्म में खूब झलकी है. इस गाने में भी उनकी आंखें, उनका मेकअप और उनका डांस कमाल का लगा है.
लड़की है या शोला (सिलसिला 1981)
अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की जोड़ी उस फिल्म और गीत को हिट करवाने का सुपरहिट फार्मूला थी. यह गाना भी इस फिल्म की तरह सुपर हिट रहा.
रंग बरसे भीगी चुनर वाली (सिलसिला 1981)
यह एक ऐसा गाना है जिसके बिना होली आज भी अधूरी है. होली के रंगो से सराबोर इस गाने में अमिताभ बच्चन और रेखा का रोमांस परवान पर चढ़ रहा था.
मन क्यों बहका रे बहका (उत्सव 1985)
यह रेखा की सबसे इरोटिक कमर्शियल फिल्म कही जा सकती है. लता और उषा मंगेशकर का गया हुआ यह गाना भी फिल्म के फ्लेवर को बखूबी निभाता है.
सासू जी तूने मेरी कदर ना जानी (बीवी हो तो ऐसी 1991)
सास बहू की खटपट से भरि फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सासू जी तूने मेरी कदर ना जानी एक मजेदार गाना है. इस फिल्म में रेखा बहू और बिंदु उनकी सास की भूमिका में थीं.
कैसी पहेली है ये जिंदगानी (परिणीता 2005)
यह रेखा की सबसे नवीनतम फिल्मों में से एक का डांस नंबर है.आपको बता दें कि विद्या बालन की डेब्यू फिल्म ‘परिणीता’ में रेखा कई सालों बाद स्टेज पर थिरकती नजर आई थी.