सवाल
मैं 20 वर्षीय युवती हूं. चेहरे व ऊपरी होंठ पर बाल हैं. वैक्स कराने के बाद दाग रहते हैं. इन्हें हटाने का उपाय बताएं?
जवाब
ये भी पढ़ें- मैं 25 वर्षीय लड़की हूं मेरी शादी हो रही है , मेरा स्तन ढ़ीला है मुझे डर लग रहा है?
अपरलिप्स व चेहरे के बालों व दागों को हटाने के लिए हलदी का गाढ़ा पेस्ट बनाएं व उस में नीबू का रस मिला कर प्रभावित स्थान पर लगाएं. सूखने दें जब पेस्ट सूख जाए तो पानी से धो लें. ऐसा 4-5 सप्ताह लगातार करें. धीरेधीरे दाग व बाल हलके हो जाएंगे.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और