भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह अक्सर विरोधियों को करारा जवाब देते नजर आते रहे हैं. इस बार भज्जी ने आस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के एक ट्वीट पर करारा जवाब दिया है. दरअसल आस्ट्रेलियाई पत्रकार ने एक ट्वीट में हरभजन सिंह को ‘खराब चुटकुले का लेखक’ बताया था. आस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डेनिस स्वीपर ने इससे पहले पाकिस्तान और वर्ल्ड XI मैच के वक्त एक अन्य ट्वीट भी किया जो काफी वायरल हुआ था, इस ट्वीट में उन्होने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अपमान करने की कोशिश की थी.
तब उनके इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें विराट कोहली एक स्टेडियम में सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं. कप्तान कोहली का अपमान करते हुए तस्वीर को कैप्शन दिया गया था, ‘स्वीपर वर्ल्ड इलेवन, पाकिस्तान के मैच से पहले लाहौर के स्टेडियम में झाड़ू लगा रहे हैं. तब ट्विटर यूजर्स ने डेनिस स्वीपर के इस पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताई थी. ये ट्वीट हरभजन की प्रतिक्रिया से पहले किए गए थे.
बाद में हरजभन सिंह ने भी इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोहली को ऐसे मूर्ख शख्स को जवाब देने की जरूरत है जो कुत्ते की तरह भौंकते हैं.
हरभजन सिंह कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को हर किसी को जवाब देने की जरूरत हैं. क्योंकि ऐसे लोग कभी विराट की तरह नहीं बन सकते. विराट बहुत साधारण व्यक्तित्व वाले शख्स हैं. वैसे भी जब हाथी सड़क पर चलता है तो बहुत से कुत्ते भौंकते हैं. विराट कोहली हाथी हैं. इसलिए उन्हें सभी को जवाब देने की जरूरत नहीं है.
R U OK?
No
I am VK pic.twitter.com/nmE1KGJWaI
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 14, 2017
Now Harbhajan weighs in on #SweeperGate.
I didn’t call him a monkey Harbhajan. https://t.co/EHGOeIJRig
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 15, 2017
The irony is that Virat was ACTUALLY sweeping a stadium by choice.
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 13, 2017
Tweets are not news*
*Exceptions given to Indian clickbait sites and @TimesNow
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 14, 2017
Just a quick note of thanks to all my Indian fans for yesterday’s entertainment.
Legends. All of you. Including Ishant Sharma
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 14, 2017
Hey @sreesanth36
Reckon you could slap @harbhajan_singh for me next time you see him?
He’s trolling me in the Indian press.
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 15, 2017
गौरतलब है कि हरजभन ने आस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट के इस ट्वीट के बारे में हिन्दी न्यूज चैनल के एक शो में बताया था कि किसी खिलाड़ी पर ऐसी टिप्पणी करने वाले शख्स को शर्म आनी चाहिए. ये उस व्यक्ति की बेहूदा हरकत है जिसने विराट कोहली के खिलाफ ऐसा लिखा. आपको गरिमा बनाए रखने के साथ यह समझना होगा कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं. आपको किसी को नीचा दिखाने की जरूरत नहीं है. आखिर आस्ट्रेलियाई, भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक होने से पहले हम इंसान हैं. किसी को नीचा दिखाए बिना हम इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं कि हम मानव हैं.