दुनिया भर में मशहूर हो चुकी डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट को आज हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा देखता है. वहीं इसके सितारे भी बौलीवुड एक्टर्स की ही तरह हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में अपनी गजब की फैन फौलोइंग रखते हैं. रेसलिंग की दुनिया के सितारे भी करोड़ों की कमाई करके शान ओ शौकत की जिंदगी जीते हैं.
आपके दिमाग में हमेशा ये सवाल आता होगा की डब्ल्यूडब्ल्यूई में कौन सबसे ज़्यादा पैसे कमाता है. क्या वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने वाले रेसलर की सैलरी ज़्यादा होती है. हम आपको अपनी खबर में ऐसे ही कुछ चुनिंदा रेसलर के बारे में बताएंगे जो कमाई के मामले में किसी बौलीवुड सितारे से कम नहीं हैं. जानिए कितना कमाते हैं रेसलिंग की दुनिया के ये किंग.
ब्राक लेसनर (12 Million)
ब्राक लेसनर कालेज के टाईम से ही रेसलर रह चुके हैं. जिन्होनें कौलेज खत्म होने के बाद ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री कर ली थी. ब्रौक 4 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई का हेवीवेट चैम्पियनशीप जीत चुके है. लेसनर की सालाना कमाई 12 मिलियन डौलर है.
जौन सीना (8 Million)
2005 में जौन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक जाने माने चेहरे थे इस दौरान उन्होंने हर मैच जीता था. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के बेहद ही प्रसिद्ध रेस्लर हैं जिन्होंने दो दर्जन से भी ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई में उन्होंने अपनी मौजूदगी को बरकरार रखा है. जौन सीना सालाना 8 मिलियन डौलर कमाते हैं. इनका पूरा नाम जौन फेलिक्स एनथौनी सीना जूनियार है. ये 15 बार विश्व चैम्पियन रह चुके हैं.
ट्रिपल एच (3.8 Million)
ट्रिपल एच का नाम पौल माइकल है ये जाने माने रेसलर है. ट्रिपल एच का जन्म 27 जुलाई 1969 मे हुआ था. इन्होने 25 अक्टूबर 2013 को स्टेपनी मिकमैन से शादी की थी जो डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन और सीईओ विंस मिकमैन की बेटी हैं. इनकी सालाना कमाई 3.8 मिलियन डौलर है.
रोमन रेंस (3.5 Million)
रोमन रेंस ने एफसीडब्ल्यू से बतौर रेसलर अपने करियर की शुरुआत की थी. रोमन रेंस को एनएक्सटी और मेन रोस्टर में शील्ड के सदस्य के तौर पर काफी वाहवाही मिली. शील्ड के दिनों में रोमन रेंस का सभी जगह से तारीफ मिलती थी. लोग उनमें भविष्य के डब्ल्यूडब्ल्यूई फेस को देखने लगे थे. रोमन तीन बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन रह चुके हैं और अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं. और इनकी सालाना कमाई 3.5 मिलियन डौलर है.
डीन एम्ब्रोज़ (2.7 Million)
डीन एम्ब्रोज़ उन रैसलर्स में शामिल है जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई में आज के समय में काफी पसंद किया जाता है. एम्ब्रोज़ मौजूदा समय में स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है. डीन एम्ब्रोज़ पिछले 5 सालों से डब्ल्यूडब्ल्यूई में है. अपनी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से वो डब्ल्यूडब्ल्यूई में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में टौप 10 रैसलर्स में शामिल हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक डीन सालभर में 2.7 मिलियन कमाते है.
एजे स्टाइल्स (2.4 Million)
एलन नील जोन्स को डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में एजे स्टाइल्स के नाम से जाना जाता है. एजे अमेरिकन रेसलर हैं जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में स्मैक डाउन खेलने के लिए साईन किया गया है. एजे दुनिया के मशहुर सबसे प्रोफेशनल रेसलर में जाने जाते है. फोर्ब्स के मुताबिक एजे की सालाना कमाई 2.4 मिलियन डौलर है.
शेन मैकमोहन (2.2 Million)
डब्ल्यूडब्ल्यूई में जब से शेन मैकमोहन की वापसी हुई है दर्शको का इन्ट्रेस्ट इस गेम में बढ़ गया है, वैसे तो शेन पहले सिर्फ रेसल्मानिया के लिए आये थे. डब्ल्यूडब्ल्यूई रौ में शेन मिकमैन को अथौरिटी को हटा उसकी जगह दी और शेन ने 3-4 डब्ल्यूडब्ल्यूई रौ को संभाला, शेन के निगरानी में जितनी भी रौ खेली गयी उन सब में डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रसंशको के अंदर एक अलग ही रोमांच देखने को मिला और सभी रौ हिट गये. इसी के चलते शेन की सालाना कमाई 2.2 मिलियन डौलर तक पहुंच गई.
अंडरटेकर (2.0 Million)
वैसे तो अंडरटेकर ने अभी भी डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास नहीं लिया है. वह रेस्लिंग के दुनिया के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक है, और आज भी इससे जुड़े हैं. अंडरटेकर का असली नाम मार्क कैलावे है और यह शुरुआत से लेकर अब तक के सबसे प्रसिद्ध रेस्लर है. यह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसकी दी हुई सलाह को सभी लोग अपनाना पसंद करते है. अंडरटेकर प्रतिवर्ष 2.0 मिलियन डौलर कमाते हैं.
सेठ रोलिंस (2.0 Million)
सेठ रोलिंस का असली नाम कौल्बी डेनियल लोपेज है. 28 मई 1986 अमेरिका में जन्में सेठ रोलिंस एक प्रोफशनल रेसलर है जिन्होनें हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई को रौ ब्रांड के लिए साइन किया है. फोर्ब्स के मुताबिक रोलिंस सालभर में 2.0 मिलियन डौलर कमाते है.
रेंडी ओर्टन (1.9 Million)
रेंडी ओर्टन डब्ल्यूडब्ल्यूई में 2002 में आए थे. आपने देखा होगा कि बहुत से लोग रेस्लिंग में अपने असली नाम का प्रयोग नहीं करते है लेकिन रेंडी ओर्टन ने अपने परिवार के रिवाज को तोड़ा नहीं और अपना नाम असली ही रखा है. इन्होंने वर्ल्ड हाईवेट चैम्पियन को 4 बार जीता है और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप को 8 बार जीता है. रेंडी ओर्टन प्रतिवर्ष 1.9 मिलियन डौलर कमाते हैं.