क्रिकेट जगत में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो अपने खेल के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सिने जगत के सितारों की ही तरह इन क्रिकेटर्स की भी लाइफ ग्लैमर से भरपूर होती है. क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों के कारण खासा प्रसिद्धि बटोरी.
क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिनकी एक से ज्यादा रिश्ते होने की खबरें आई. कभी ये रिश्ते शादी में बदल जाते हैं तो कई बार शादियां भी टूट जाती हैं. ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपने जीवनसाथी की मौत के बाद दोबारा शादी की तो कुछ ने अपने जीवनसाथी को तलाक देकर दूसरी शादी की. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने एक से अधिक शादियां की.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी दूसरी शादी संगीता बिजलानी से की. इनकी पहली पत्नी का नाम नौरीन था. इनकी पहली पत्नी से इनको दो बच्चे हैं. अजहर की दूसरी शादी की खूब चर्चा हुई थी.
वसीम अकरम
रिवर्स स्विंग के मास्टर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी दो शादियां की. उनकी पहली शादी साल 1995 में हुमा मुफ्ती से हुई थी. हुमा की मृत्यु साल 2009 में शरीर के कई अंगों के खराब हो जाने के कारण हो गई थी. इसके बाद वसीम अकरम ने आस्ट्रलियाई युवती शानियारा थाम्पसन से अपनी दूसरी शादी की.
तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने भी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी मंजुला से की. इसके पीछे पहली पत्नी की बेवफाई सामने आई जिनका अफेयर श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थंरगा से चल रहा था. बाद ही दोनों ने शादी कर ली.
ग्लेन मैक्ग्रा
आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी पहली शादी एक एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट जेनी लुईस से की. कैंसर के कारण जेनी की मृत्यु हो गई. इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम जेम्स और होल्ली है. जेनी की मृत्यु के बाद आस्ट्रलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने सारा लियोनार्डी से अपनी दूसरी शादी की.
दिनेश कार्तिक
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहे. उनकी पहली पत्नी ने उनका साथ छोड़कर एक अन्य फेमस भारतीय क्रिकेटर का दामन थाम लिया था और कार्तिक ने स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली.
इमरान खान
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान का महिलाओं में कुछ ज्यादा ही क्रेज था. 1995 में उन्होंने अपनी पहली शादी पेरिस में जेमिमा गोल्डस्मिथ से की लेकिन 9 साल बाद साल 2004 इनका तलाक हो गया. बाद में इमरान ने टीवी पत्रकार रेहम खान से शादी की लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दोनो का तलाक हो गया.
विनोद कांबली
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने पहले नोएला लुइस से ब्याह रचाया, जो कि 1998 में पुणे के ब्लू डायमंड होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. उनसे अलग होने के बाद विनोद कांबली ने फैशन मौडल एंड्रिया हेविट से शादी कर ली.