जैसे-जैसे कैरेबियिन प्रीमियर लीग का कारवां आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसमें रिकार्डों की झड़ी लगनी भी शुरू हो गई है. हाल ही में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. इस मैच में नाइट राइडर्स के खिलाड़ी डैरेन ब्रावो ने विश्व रिकार्ड बना डाला.

अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले डैरेन ब्रावो ने यहां भी अपने बल्ले का कमाल दिखाया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग डैरेन ब्रावो ने अपनी आतिशि बल्लेबाजी से ना केवल अपनी टीम ‘त्रिनबागो नाइट राइडर्स’ को जीत दिलाई बल्कि एक अनोखा रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है.

डैरेन ब्रावो ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. ब्रावो ने अपनी पारी की शुरुआती 3 गेंद पर 3 छक्के मारे. इसके साथ ही 28 साल के डैरेन ब्रावो ने टी-20 में रिकार्ड कायम कर दिया. दरअसल, ब्रावो ने सबसे कम रनों की पारी में 6 छक्के ठोकने का रिकार्ड बना डाला. सबसे कम रनों की पारी (38 रन) के दौरान छह छक्के लगाने की बात करें, तो डैरेन की यह पारी रिकार्ड बुक में शामिल हो गई. चार साल पहले गेरेथ हापकिंस ने 39 रनों की पारी के दौरान इतने ही छक्के लगाए थे. इस मैच में डैरेन को ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया.

बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के 22वें मुकाबले में ‘त्रिनबागो नाइट राइडर्स’ ने ‘सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स’ को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से हरा दिया. पहले टास जीतकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन क्रिस गेल (93) और लेविस (39) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दी. क्रिस गेल ने अपने बल्ले से आतिशी शाट खेलने जारी रखे और 47 गेंदों पर 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 3 विकेट पर 162 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिनबागो ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर 34 रन बनाए, तभी मैच में बारिश ने खलल डाल दिया. इस समय ब्रेंडन मैकलम 34 रन बनाकर खेल रहे थे और सामने डैरेन ब्रावो आए ही थे. जैसे ही मैच शुरू हुआ, नाइटराइडर्स को 6 ओवर में 86 रनों का लक्ष्य दिया गया. त्रिनबागो के पास 17 गेंद बची थी और 52 रनों की आवश्यकता थी. डैरेन ब्रावो ने सैमुएल बद्री की तीन गेंदों पर लगातर छक्के जड़कर स्कोर आगे बढाया. अब जीत के लिए 2 ओवर में 33 रन चाहिए थे.

मैकलम और ब्रावो ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाते हुए मोहम्मद नबी के ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाकर 23 रन प्राप्त कर लिये. छठे और अंतिम ओवर में 10 रनों की जरुरत थी और ब्रावो ने दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर स्कोर सीधा 88 रन पहुंचाकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 4 गेंद पहले जीत दिला दी. ब्रावो ने 6 और मैकलम ने 3 छक्के जड़े. पूरे मैच में 23 छक्के लगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...