क्रिकेट जगत में टी20 क्रिकेट पहले से ही अपनी धाक जमा चुका है, खासतौर पर फैंस तो इस फार्मेट के दीवाने हैं. लेकिन क्रिकेट को और बेहतर बनाने की कवायद हर दिन की जा रही है. अब जल्दी ही क्रिकेट में टी10 लीग का भी आयोजन किया जाएगा. इस लीग का आयोजन जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा.

इस लीग में स्टार खिलाड़ी, सेलिब्रिटी, भी शामिल होंगे. इसी बीच इस लीग में शामिल होने के लिए बड़े खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल और कुमार संगकारा ने अपनी पुष्टि कर दी है.

भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने रंग में दिखेंगे. फैंस के पास सहवाग को एक अनोखे टूर्नामेंट में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा. जहां क्रिस गेल, कुमार संगकारा और शाहिद अफरीदी भी अपने बल्ले से धमाका करेंगे.

10-10 ओवरों की इस लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आपको बता दें कि इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी यूएई में होगी. इस लीग में टीम पंजाबीज, टीम पख्तून, टीम मराठा, टीम बांग्ला, टीम लंकन्स, टीम सिंधींज और टीम केरलाइट्स के साथ कुछ अन्य टीमें होंगी. इस टूर्नामेंट के सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी पख्तून टीम के कप्तान होंगे. पख्तून टीम के मालिक हबीब खान ने कहा, ‘‘मैं काफी उत्सुक हूं कि महानतम खिलाड़ियों में शामिल अफरीदी हमारी टीम के कप्तान होंगे. आप पख्तून्स को पूरी ताकत के साथ खेलते हुए देखेंगे.’’

टीसीएल के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने 10-10 ओवरों की इस लीग के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हम टी10 क्रिकेट कराने को लेकर बेकरार हैं क्योंकि ये क्रिकेट को 90 मिनट में खत्म होने वाले खेलों की बराबरी पर ले आएगा. 90 मिनट में खत्म होने वाले खेल बहुत तेज होते हैं और टी10 में भी काफी तेज और आक्रामक क्रिकेट देखने को मिलेगी.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...