अकसर विदेशी खिलाड़ी भारतीय लड़कियों के दीवाने हो जाते हैं. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय लड़कियों के साथ अपना घर बसा लिया. आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्होंने विदेशी होते भी भारतीय लड़कियों के साथ शादी की.

इस फेहरिस्त में पाकिस्तान ही नहीं श्रीलंका, इंग्लैंड यहां तक की ऑस्ट्रेलिया तक के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

शोएब मलिक-सानिया मिर्जा

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की. अप्रैल 2010 में शोएब और सानिया शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी हैदराबाद के एक होटल में हुई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें भी हुई थी.

जहीर अब्बास-रीता लूथरा

पाकिस्तानी क्रिकेट के फेमस क्रिकेटर सैयद जहीर अब्बास ने भारतीय महिला रीता लूथरा से शादी की. पाकिस्‍तान के इस बेहतरीन बल्‍लेबाज और रीता की मुलाकात इंग्‍लैंड में हुई. रीता वहां पर पढ़ाई कर रही थीं. जहीर वहां पर काउंटी क्रिकेट खेलने आते थे. यही दोनों के बीच प्यार हुआ.

मुथैया मुरलीधर-नमधीमलार राममूर्ति

श्रीलंका के सफल फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई की मधीमलार राममूर्ति से वर्ष 2005 में शादी की. मधीमलार, मलार हास्पिटल्स के स्वर्गीय डा. एस राममूर्ति और उनकी पत्नी डा. नित्या राममूर्ति की बेटी हैं. मुथैया और मधीमलार का एक बेटा भी है, जिसका नाम है नरेन.

शान टेट-माशूम सिंघा

आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शान टेट ने भारतीय महिला माशूम सिंघा से शादी की. उन्होंने 2014 में मुंबई में एक हफ्ते तक चले ग्रैंड वेडिंग वीक में शादी कर ली. शादी में जहीर खान और युवराज सिंह ने भाग लिया था.

मोहसिन खान-रीना राय

पाकिस्तान क्रिकेटर मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना राय से शादी की. वो मुंबई आ गए थे. हालांकि फिर दोनों के बीच तलाक हो गया. मोहसिन वापस लौट गए.

ग्लेन टर्नर-सुखविंदर कौर गिल

न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज रह चुके ग्लेन टर्नर ने पंजाबी सुखविंदर कौर गिल से शादी की. ग्लेन जहां वर्तमान में न्यूजीलैंड क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी के हेड हैं वहीं सुखविंदर न्यूजीलैंड में फेमस नेता हैं.

माइक बेअर्ली-माना साराभाई

भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम साराभाई की बेटी माना साराभाई और इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान माइक बेअर्ली को एक-दूसरे से प्रेम हो गया था. मगर कई कोशिशों के बाद दोनों की शादी हुई. फिलहाल दोनों इंग्लैंड में रहते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...