- दांतों में दर्द होने पर लहसुन को कच्चा पीस कर दांतों पर रख लें, इस से तुरंत आराम मिलेगा क्योंकि लहसुन में ऐंटी बैक्टीरियल तत्त्व होते हैं जो दांत पर सीधा प्रभाव डालते हैं.
- भारी खाना खाने के बाद एक चम्मच काला जीरा खाने से लाभ मिलता है. यह कब्ज को दूर कर पाचन क्रिया को आरामदायक बनाता है. यह पेट के कीड़ों को भी मारता है.
- अगर बच्चे का वजन कम है तो मलाई वाला दूध पिलाएं. अगर उसे पीने में अच्छा नहीं लगता है तो शेक बना कर दें, लेकिन उस के शरीर में मलाई पहुंचनी चाहिए.
- आंखों की थकान का इलाज है कैमोमाइल चाय. तुरंत राहत मिल जाएगी. यह आप की आंखों के आसपास की सूजन को कम करने में भी असरदार है.
- खांसी व कफ से तुरंत राहत के लिए अदरक, लहसुन और शहद का पेस्ट बनाएं और चाय में मिला कर के पिएं.
- कैनवस जूतों से ज्यादा बदबू आने पर एक चम्मच बेकिंग सोडा को तली में फैला दें और धो दें. इस से बदबू नहीं आएगी.
- अगर आप के चेहरे की त्वचा काफी तैलीय है तो मुलतानी मिट्टी का लेप लगा कर 5 मिनट के बाद धो दें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और