जैकलीन के अच्छे दिन
सलमान खान की फिल्म ‘किक’ की सफलता से सब से ज्यादा किसी के कैरियर को फायदा पहुंचा है तो वह नाम है जैकलीन फर्नांडीज. फिल्म की सफलता के बाद उन के पास बड़ीबड़ी फिल्मों के औफरों की लाइन लग गई. एक तरफ जहां उन की रणवीर कपूर और अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म ‘रौय’ रिलीज होने को है तो दूसरी तरफ उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बन रही फिल्म में इमरान हाशमी के अपोजिट साइन कर लिया गया है. गौरतलब है कि इस बायोपिक में भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका इमरान हाशमी निभाएंगे और संगीता बिजलानी का रोल जैकलीन फर्नांडीज करती नजर आएंगी. माना जा रहा है कि बायोपिक फिल्म में काम करना उन के कैरियर में अच्छे दिन जरूर लाएगा.
*
भारतरत्न और बिग बी
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण से सम्मानित करने की जब से खबर आई, बधाइयों का तांता लग गया. उन्हें बधाई देने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हैं, जो न सिर्फ उन्हें बधाई देती हैं बल्कि उन्हें भारतरत्न का हकदार भी मानती हैं. ट्विटर पर ममता बनर्जी का कहना है कि बिग बी के लिए पद्म विभूषण काफी नहीं है. वे भारतरत्न के काबिल हैं. हालांकि बिग बी ने इस बात पर किसी तरह का विवाद न पैदा हो जाए. इसलिए बात को खत्म करते हुए जवाब दिया कि मैं भारतरत्न के काबिल नहीं हूं. देश ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं उसी से गर्व महसूस कर रहा हूं. वैसे, कहने वालों का तो यहां तक कहना है कि ममता ने बिग बी के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
*
‘रहस्य’ को हरी झंडी
वास्तविक घटनाक्रमों पर आधारित ज्यादातर फिल्मों को ले कर कभी सैंसर बोर्ड तो कभी आमजन में विवाद पैदा हो जाता है. ऐसा ही एक मामला कथित तौर पर आरुषि हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘रहस्य’ के साथ होता दिख रहा था. आरुषि के मातापिता नूपुर और राजेश तलवार ने इस फिल्म को अपनी बेटी की जिंदगी पर आधारित मानते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन बौंबे हाईकोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है. अदालती फैसले से खुश फिल्म निर्देशक मनीष गुप्ता कहते हैं कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की थी अगर यह फिल्म रुक जाती तो उन्हें काफी नुकसान होता. इस फिल्म में के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
*
जय जवान, जय किसान
सालों पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था. आज उसी नारे को टाइटल बना कर एक फिल्म बन कर तैयार है. यह फिल्म शास्त्रीजी के जीवन को बड़े परदे पर उतारेगी. फिल्म में आजादी से पहले ब्रिटिशों से लड़ाई, गांधीजी के दौर और शास्त्रीजी की इस दौरान क्या भूमिका रही, रोशनी डाली गई है. फिल्म में ओमपुरी, प्रेम चोपड़ा, जतिन खुराना और अखिलेश जैन जैसे कलाकार हैं. शास्त्रीजी की भूमिका अखिलेश जैन कर रहे हैं. फिल्म के प्रचार के दौरान अखिलेश शास्त्रीजी के गेटअप में नजर आए. वैसे इस तरह की फिल्में बनाना चुनौती भरा काम होता है, लेकिन ऐसी फिल्में बनना सार्थक सिनेमा के लिए जरूरी है.
*
‘हवाईजादा’ आयुष्मान
लंबे अरसे से सफलता की बाट जोह रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना को फिल्म ‘हवाईजादा’ से बेहद उम्मीदें हैं. आयुष्मान का कहना है कि चूंकि यह पीरियड फिल्म है, इसलिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए मराठी भी सीखी है. बता दें कि फिल्म शिवकर तलपड़े नाम के व्यक्ति पर आधारित है. माना जाता है कि 1895 में इसी शख्स ने सब से पहले हवाई जहाज बनाया था. उस ने किस तरह अंगरेजों के जमाने में यह जहाज बनाया और किस तरह ब्रिटिश सरकार ने उस के सामने मुश्किलें खड़ी कीं, इन्हीं बातों के इर्दगिर्द फिल्म का कथानक रचा गया है. उम्मीद करते हैं कि ‘हवाईजादा’ आयुष्मान के कैरियर को आसमान की ऊंचाई तक ले जाए.