गंभीर सवाल उठाती ‘युवा’
पीके जैसी फिल्मों की सफलता से सार्थक सिनेमा को बढ़ावा मिलता है. जल्द प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘युवा’ भी एक ऐसी फिल्म है जो आजकल के युवाओं की रुचि, पैशन और उन की उलझनों के अलावा महिला सुरक्षा, नशा और बलात्कार जैसे गंभीर मसलों को बेहतरीन तरीके से दिखाती है. इस फिल्म में फिल्म ‘ट्रिप टू भानगढ़’ से चर्चा में आई अभिनेत्री पूनम पांडे प्रमुख किरदार में नजर आएंगी. उन के साथ मशहूर हास्य कलाकार मोहित बघेल, संग्राम सिंह, जिमी शेरगिल, ओम पुरी, रजत कपूर भी नजर आएंगे. खास बात यह है कि पूनम मौडलिंग व अभिनय के साथ अच्छी गायिका भी हैं. उन्होंने शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ महादेवन के साथ एक गाना रिकौर्ड भी किया है. राजस्थान के एक पारंपरिक परिवार से आई अभिनेत्री पूनम पांडे को दर्शक जरूर पसंद करेंगे, ऐसी उन की उम्मीद है.
पाइरेसी के मारे फिल्मकार
निर्मातानिर्देशक अनुराग कश्यप की लगभग हर फिल्म किसी न किसी विवाद का शिकार होती है. कभी वे सैंसर बोर्ड से स्मोकिंग सीन्स को ले कर उलझ जाते हैं तो कभी उन की फिल्म में गालियों और हिंसा की अतिरेकता के चलते विवाद होता है. फिलहाल उन की फिल्म ‘अगली’ ने उन की नींद उड़ा दी है. दरअसल फिल्म ‘अगली’ रिलीज के पहले ही इंटरनैट पर लीक हो गई. फिल्म सिनेमाघरों में 26 दिसंबर को रिलीज हुई जबकि 3 दिन पहले से ही यह कई वैबसाइटों पर लीक हो गई. अब पायरेसी के शिकार अनुराग काफी परेशान हैं. चूंकि वे फिल्म के निर्माता भी हैं. एक तो पाइरेटेड सीडी के चक्कर में फिल्म निर्माता पहले से परेशान थे और अब इंटरनैट पर लीक होना निर्माताओं के लिए अच्छी खबर नहीं है.
पीके बनाम ओह माई गौड
आमिर खान अभिनीत बहुचर्चित फिल्म ‘पीके’ दर्शकों व फिल्म समीक्षकों को खासी रास आ रही है. लेकिन फिल्म के साथ एक विवाद भी जुड़ गया है. वह यह कि यह फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल अभिनीत फिल्म ‘ओह माई गौड’ से काफी मिलतीजुलती है. और तो और, खबर यह भी उड़ रही है कि एक समय जब फिल्म ‘ओह माई गौड’ की शूटिंग चल रही थी तो हीरानी और आमिर खान ने निर्देशक उमेश शुक्ला को फिल्म बंद करने के लिए मोटी रकम देने की बात की थी. हालांकि दोनों ही इस बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन हीरानी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि फिल्म का बेसिक प्लौट जरूर ‘ओह माई गौड’ से मिलता था लेकिन बाद में हम ने अपनी कहानी बदल दी.
विदेशी शो में प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बौलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं जो आजकल इंटरनैशनल लेवल पर अपनी इमेज बनाने में काफी मसरूफ हैं. अब वे अमेरिकन टीवी चैनल पर शो करने जा रही हैं. हौलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस एबीसी ने उन्हें इस शो के लिए साइन किया है. वैसे तो प्रियंका को जब यह औफर मिला तो वे काफी बिजी थीं. और उन के मुताबिक, इस शो के लिए वक्त निकालना बिलकुल भी आसान नहीं था लेकिन वे इस बात को भी समझ रही थीं कि ऐसे प्रोजेक्ट कैरियर में बारबार नहीं आते. इसलिए उन्होंने कैसे भी कर के, इस डील को हाथ से जाने नहीं दिया. फिलहाल प्रियंका जल्द ही इस शो की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए अमेरिका जाने वाली हैं.
के बालचंद्र का निधन
के बालचंद्र का नाम भले ही दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पौपुलर हो लेकिन हिंदी फिल्मों से भी उन का विशेष जुड़ाव था. दादा साहेब फाल्के और पद्मश्री से पुरस्कृत हो चुके बालचंद्र ने कई भाषाओं में करीब 110 से अधिक फिल्में बनाईं. 84 साल के बालचंद्र का बीमारी के चलते 3 दिसंबर को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में बनी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ उन की यादगार फिल्म थी. कमल हासन और रति अग्निहोत्री अभिनीत इस फिल्म ने बेहद कामयाबी पाई थी. सुपरस्टार रजनीकांत को परदे पर लाने का क्रैडिट उन्हीं को दिया जाता है. उन्होंने रजनी के अलावा कमल हासन, सरिता और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी दिए हैं.