Extramarital Affair Law : पति और पत्नी के बीच तीसरा आ जाए तो संबंध खराब होना लाजिमी है. ऐसे मामलों में समझौते की गुंजाइश ही नहीं होती. ऐसी परिस्थितियों में तो कई बार हत्या जैसे जघन्य अपराध भी होते हैं. ऐसा केवल भारत में नहीं होता बल्कि पूरी दुनिया इस समस्या से ग्रसित है. तलाक के ज्यादातर मामलों की पृष्ठभूमि यहीं से शुरू होती है. तलाक के मामलों में कई बार ऐसे दिलचस्प फैसले भी आते हैं जो हैरान करते हैं. ताइवान की एक कोर्ट में ऐसा ही एक मामला आया जिस में पति ने पत्नी के आशिक पर ही मुकदमा ठोक दिया. कोर्ट ने पत्नी के आशिक को 37 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला सुना दिया.

ताइवान में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के अफेयर का पता चल गया. पत्नी के अपने ही सहकर्मी के साथ संबंध थे जिस के कारण पति ने भावनात्मक पीड़ा और वैवाहिक अधिकारों के उल्लंघन के लिए कोर्ट में मुआवजे की अपील कर दी. कोर्ट ने प्रेमी को 37 लाख रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया, क्योंकि उस ने जानबूझकर शादीशुदा महिला के साथ संबंध बनाए और पति के वैवाहिक अधिकारों का उल्लंघन किया.

पति ने भावनात्मक परेशानी और वैवाहिक अधिकारों के उल्लंघन के लिए 800,000 युआन, यानी लगभग 1 करोड़ रुपए, मुआवजे की मांग की इस पर कोर्ट ने 37 लाख रूपये का मुआवजे देने का फैसला सुना दिया.

मदरशिप और ईटी टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2023 में वेई ने अपनी पत्नी जी का व्हाट्सएप चेक किया तो जी और उस के कुलीग योंग के बीच आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज मिले. मैसेज से पता चला कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे और वे एकदूसरे को ‘पतिपत्नी’ भी कहते थे.

वेई और जी की शादी साल 2006 में हुई. 15 साल से ज्यादा समय से दोनों शादी के रिश्ते में थे. 2022 में, जी का योंग के साथ अफेयर शुरू हुआ, जो उसी स्कूल में एक सीनियर पद पर काम करता था. योंग स्कूल में अकाउंटिंग डायरेक्टर था और जी एक शिक्षिका थीं. दोनों अक्सर होटलों में मिलते थे और दोनों के बीच वाट्सअप चैट पर रोमांटिक बातें भी होती थी. एक दिन जी नहाने के लिए बाथरूम में गई थी तब वेई ने उस के वाट्सअप मेसेजेस पढ़ लिए और उसे दोनों के बीच के संबंध का पता चला. जिस के बाद वेई ने अपनी पत्नी के आशिक योंग के खिलाफ भावनात्मक हरासमेंट का मुकदमा दायर किया.

कोर्ट ने फैसले में कहा की योंग ने जानबूझकर वेई और जी की शादी में दखल दिया और वेई के वैवाहिक अधिकारों का उल्लंघन किया. अदालत ने यह भी नोट किया कि योंग की कमाई वेई से काफी ज्यादा थी इसलिए योंग को मुआवजे के तौर पर पति को 3,00,000 युआन (करीब 37 लाख) देने का आदेश दिया. हालांकि जी और योंग को कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने का विकल्प है. Extramarital Affair Law :

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...