Bihar Elections : बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होने के बीच सियासी संग्राम और तेज हो गया है. इस बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लौक के बाकी सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और उन से संसद के दोनों सदनों में एसआईआर पर चर्चा करने की मांग की. इस से एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच आरपार का सीन बन गया है.
चूंकि बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, तो एसआईआर मुद्दे पर राहुल गांधी बहुत ज्यादा मुखर हो गए हैं. लिहाजा, जो महागठबंधन बिहार में कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा था, एसआईआर ने उसे नई सांसें दे दी हैं. इसी का नतीजा है कि राहुल गांधी ने राज्यव्यापी यात्रा का प्लान बनाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय ने 10 अगस्त से राहुल गांधी की यह यात्रा शुरू करने के संकेत दिए हैं, जो 26 अगस्त तक चलेगी.
इस यात्रा में राहुल गांधी प्रदेश के 18 जिलों का दौरा करेंगे, जिन में मुख्य रूप से मगध, पटना और कोसी प्रमंडल के जिले शामिल हैं. 3 चरणों में होने वाली इस पदयात्रा में राहुल गांधी जनता से सीधा संवाद करेंगे, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और महागठबंधन के साथ मिल कर विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन करेंगे.
इस यात्रा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे और मतदाता सूची में गड़बड़ियों का मुद्दा उठाएंगे. इस के अलावा वे बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सरकार को घेरेंगे. वे सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे और अपनी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जनता को बताएंगे.