Relationship Problems : पति अकसर औफिशियल टूर पर हफ्तेदोहफ्ते के लिए बाहर जाते रहते हैं. वैसे तो सब ठीक है, पति मुझे बहुत प्यार करते हैं लेकिन फिर भी मुझे शक होता है कि घर से बाहर जा कर वे कहीं और फिजिकल रिलेशन तो नहीं बनाते. मैं पति के हिडेन सीक्रेट जानना चाहती हूं लेकिन इस तरह से कि उन्हें पता न चले.
जवाब : वैसे तो शक रिश्ते में खटास की पहली सीढ़ी है. मगर यह होने ही लगा है और आप पता करना चाहती हैं तो जब भी वे टूर से लौटें, उन का बरताव ध्यान से देखें. क्या पहले जैसा है या कुछ बदलाबदला लगता है? क्या वे मोबाइल छिपाने लगे हैं? अपना पासवर्ड बदलते हैं या कौल व मैसेज डिलीट कर देते हैं?
सफर के बारे में आराम से पूछें, बिना शक जताए पूछें- ‘कहां रुके थे’, ‘कौनकौन साथ गया था’, ‘होटल कैसा था’, ‘खाना कैसा था?’ झुठ बोलने वाले लोग बातों में फर्क करने लगते हैं या छोटी बातें भूल जाते हैं.
सोशल मीडिया और मोबाइल के डिजिटल निशान देखें. उन के फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया पर ध्यान दें. कोई लड़की बारबार लाइक, कमैंट या स्टोरी में दिख रही है क्या?
अगर आप को कभी उन का फोन मिलता है तो गूगल लोकेशन हिस्ट्री देख सकती हैं. इस से पता चलता है कि वे कहांकहां गए थे. ट्रूकौलर और मैसेज चैक करें अगर मौका मिले. ट्रूकौलर ऐप से यह पता चल सकता है कि अनजान नंबरों के पीछे किनकिन के नाम हैं.
अगर उन का फोन आप के हाथ लगता है तो वहाट्सऐप चैट, एसएमएस और कौल हिस्ट्री चुपचाप देख सकती हैं.अगर उन के आनेजाने के समय, कपड़ों की पसंद, खुशबू (परफ्यूम) या फोन पर बिजी रहने की आदत में अचानक बदलाव आ गया है तो ये संकेत हो सकते हैं कि कुछ अलग हो रहा है.
शक से ज्यादा जरूरी है विश्वास और संवाद. अगर आप का शक बढ़ता जा रहा है तो आप एक सही समय चुन कर शांतिपूर्वक बात कर सकती हैं बिना किसी इलजाम के. सिर्फ इतना कहें, ‘जब तुम दूर होते हो तो मैं थोड़ा अकेलापन महसूस करती हूं और मन में कई विचार आते हैं.’
इस से आप उन के दिल की बात जान सकती हैं और बिना लड़ाई के संबंध मजबूत कर सकती हैं. जब वह टूर पर हों तब भी हलकीफुलकी बातचीत या प्यारे मैसेज भेजें ताकि उन्हें लगे कि आप उन से जुड़ी हुई हैं.
कभीकभी ज्यादा शक करने से रिश्ते में दरार आ सकती है. इसलिए सब से जरूरी बात यह है कि आप खुद को मजबूत बनाएं. खुद पर भरोसा रखें और यह सोचें कि अगर कुछ सच में गलत है तो एक दिन सच सामने आ ही जाएगा.
अपनी समस्याओं को इस नंबर पर 8588843415 लिख कर भेजें, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.